सीजे बनायेगा पत्रकारों के लिये ई—श्रम कार्ड

 सीजे बनायेगा पत्रकारों के लिये ई—श्रम कार्ड


छोटा अखबार।

कौंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स [सीजे] की हुई साधारण सभा में हुये निर्णय अनुसार प्रदेश में सीजे सदस्यों के ई—श्रम कार्ड बनाये जायेगें। कौंसिल के प्रदेशाध्यक्ष अनिल त्रिवेदी ने कहा कि श्रम विभाग से हुई वार्तानुसार पत्रकारों के ई—श्रम कार्ड बनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होने कहा कि ई—श्रम कार्ड बनाने का कार्य श्रम दिवस 1 मई 2022 से शुरू किया जायेगा। इससे पत्रकारों को सरकार द्वारा जारी 12 सरकारी योजनाओं लाभ मिल सकेगा। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, स्वरोजगार करने वालों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन जैसी योजनाएं शामिल है।


श्री त्रिवेदी ने कहा कि ई— श्रम कार्ड के माध्यम से कार्ड धारक को 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा दिया जाता है। इसके लिए कार्ड धारक को कोई प्रीमियम जमा नहीं कराना पड़ता है। यदि     ई— श्रम कार्ड की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या फिर पूर्ण विकलांगता की स्थिति बनती है, तो 2 लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी। वहीं कार्ड धारक आंशिक रूप से विकलांग होता है, तो बीमा योजना के तहत एक लाख रुपए का हकदार होगा। कार्ड धारकों को भविष्य में पेंशन का लाभ मिल सकता है। ई-श्रम कार्ड के जरिए इनको इलाज में भी आर्थिक सहायता दी जाएगी। गर्भवती महिलाओं को बच्चों के भरण-पोषण के लिए राशि दी जाएगी। इसके अलावा मकान बनवाने के लिए धनराशि दी जाएगी। साथ ही बच्चों की पढ़ाई के लिए भी आर्थिक मदद दी जाएगी।

कौंसिल के महासचिव बिक्रम सिंह शोखावत ने कहा कि जल्द ही प्रदेश भर में सीजे सदस्यता अभियान चलायेगा जिससे ज्यादा से ज्यादा पत्रकारों को लाभ मिल सके। श्री शेखावत ने कहा कि    ई—श्रम कार्ड का लाभ वो ही पत्रकार सदस्य ले पायेगें जों इनकम टैक्स नहीं देते हैं। उन्होने कहा कि सीजे सदस्यों के ई—श्रम कार्ड हमारे यूनियन द्वारा बनाएं जायेगें।   

Comments

Popular posts from this blog

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस