सीएम से मिलने 28वा जत्था पहुंचा सीएमआर

सीएम से मिलने 28वा जत्था पहुंचा सीएमआर


छोटा अखबार।

 पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के 571 आवंटी पत्रकार और उनके परिवार 10 साल से राजनीति के शिकार हैं, जो बिना किसी दोष के प्रशासन की गलतियों का खामियाजा भुगत रहे हैं। आज सभी आवंटी परिवार एकजुट होकर अपने जायज हक की ही मांग कर रहे हैं। नायला योजना में किसी तरह का विवाद नहीं है। सभी संजीदा पत्रकार 571 आवंटी पत्रकारों के संघर्ष में साथ है।

चलो नायला संगठन के आह्वान पर सोमवार को पत्रकारों के 28वे जत्थे में वरिष्ठ पत्रकार मुकेश चतुर्वेदी, दिनेश पारीक, चेतन शर्मा और वीरेंद्र शर्मा मुख्यमंत्री से मिलने उनके निवास पर पहुंचे और विशेषाधिकारी देवाराम सैनी से मिलकर आवंटन दस्तावेज तथा ज्ञापन दिया। पत्रकारों ने सैनी को बताया कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के चलते 571 पत्रकारों को विधि अनुसार 10 साल पहले आवंटित हो चुके प्लॉट छीनना चाहते हैं। उच्च पद पर बैठकर ऐसे लोग बेबुनियाद विवाद खड़ा कर 571 पत्रकारों को प्लॉट आवंटन के सत्य को झुठलाने में लगे हैं। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर 571 आवंटी उन्हें अपनी इसी पीड़ा से अवगत कराना चाहते हैं। 571 पत्रकारों का चयन राज्य स्तरीय संवैधानिक कमेटी ने सभी नियमों और पात्रताओ की जांच के बाद किया था। पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव के पट्टे जारी करने के मौजूदा गतिरोध में आवंटियों का कोई दोष नहीं है। इस पर सैनी ने कहा कि विवाद खड़ा नहीं किया जाता तो 571 आवंटी परिवारों के प्लॉट उन्हें अब तक मिल चुके होते। उन्हें दुख है कि 571 पत्रकारों के परिवार परेशान हैं। मुख्यमंत्री जी को सीएमआर आ रहे पत्रकारों की जानकारी है और जल्दी ही पत्रकारों की उनसे मुलाकात करा दी जाएगी। 

चलो नायला संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि 571 पत्रकारों के प्लॉट आवंटन का सच छिपाया नहीं जा सकता। सभी पत्रकार हैं। मुख्यमंत्री समेत प्रत्येक नागरिक को अपना सच बताएंगे और न्याय की मांग करते रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को मिलेगा रोजगार

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

फ़ार्मा कंपनियां डॉक्टरों को रिश्वत में लड़कियां उपलब्ध कराती हैं — प्रधानसेवक

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस