Posts

राष्ट्रीय लोक-अदालत में जयपुर डिस्काॅम ने 883 प्रकरणों का किया निस्तारण

Image
राष्ट्रीय लोक-अदालत में जयपुर डिस्काॅम ने 883 प्रकरणों का किया निस्तारण  छोटा अखबार। वर्ष 2023 की प्रथम लोक-अदालत का आयोजन शनिवार 11फरवरी को राष्ट्रीय विद्युत सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवाप्राधिकरण के निर्देशानुसार जयपुर डिस्काॅम क्षेत्र के 12 जिलों के सभी न्यायिक न्यायालयों में किया गया। शनिवार को आयोजित लोक अदालत में बिजली उपभोक्ताओं एवं डिस्काॅम के बीच चल रहे प्रकरणों को सुनकर आपसी सहमति से 883 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक अजीत कुमार सक्सेना ने बताया कि जयपुर डिस्काॅम क्षेत्र के न्यायालयों में विचाराधीन विभिन्न विद्युत संबंधी प्रकरण वाले उपभोक्ताओं को लोक अदालत के माध्यम से राहत पहुंचाई गई है। विद्युत प्रकरणों में विद्युत बिल संबंधी, विद्युत चोरी एवं दुरूपयोग संबंधी एवं विद्युत दुर्घटना संबंधी वाद के प्रकरणों का निस्तारण किया गया। श्री सक्सेना ने बताया कि लोक-अदालत के माध्यम से 3 हजार 198 विवादित प्रकरणों की सुनवाई कर 883 प्रकरणों का निस्तारण कर 3 करोड 18 लाख रूपए का राजस्व निर्धारित किया गया। उन्होनें बताया की शनिवार को आयोजित लोक अदालत में

हैरिटेज निगम का स्वास्थ्य सिगंल यूज प्लास्टिक जब्ती अभियान जारी, 15 किलो पाॅलीथिन की जब्त

Image
हैरिटेज निगम का स्वास्थ्य सिगंल यूज प्लास्टिक जब्ती अभियान जारी, 15 किलो पाॅलीथिन की जब्त छोटा अखबार। हैरिटेज निगम की स्वास्थ्य शाखा ने उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार के निर्देशन में सिंगल यूज प्लास्टिक जब्ती अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए 15 किलो पाॅलीथिन जब्त किया व 50 हजार 300 रूपये कैरिगं चार्ज वसूला ।  श्री कुमार नेे बताया कि स्वास्थ दस्ता जब कार्यवाही करने जाता है तब कुछ व्यापारी विरोध करते हैं और हल्ला भी मचाते हैं । कभी -कभी हाथाापाई की नोबत भी आ जाती है लेकिन निगम के कर्मी धेर्य से काम लेते हुए समझाईश करते हैं व पाॅलीथिन जब्त कर लेते हैं । 

प्रदेश में निजी अस्पताल करेंगे सरकारी योजनाओ का बहिस्कार

Image
प्रदेश में  निजी अस्पताल करेंगे    सरकारी योजनाओ  का बहिस्कार छोटा अखबार। राजस्थान के समस्त चिकित्सक संगठनों की ज्वाइंट एक्शन कमिटी के आह्वान पर  राजस्थान में, सरकार द्वारा राइट टू हेल्थ बिल लाये जाने के विरोध में राज्य के समस्त निजी अस्पतालों में राज्य सरकार की योजनाओ का जैसे मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना और राजस्थान गवर्न्मेंट हेल्थ स्कीम का बहिस्कार करने का निर्नय लिया है। कमिटी ने कहा कि 12 फरवरी 2023 से पूरे राजस्थान में किसी भी निजी अस्पताल में चिरंजीवी योजना और राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम योजना के तहत किसी भी मरीज का इलाज नहीं किया जाएगा। ज्वाइंट एक्शन कमिटी के डॉ. जी एल शर्मा ने कहा कि राज्य में पहले से ही 54 कानून बने हुए हैं और एक नए कानून की आवश्यकता नहीं है। डॉ. सतीश जैन ने कहा कि राज्य के सभी निजी चिकित्सक मरीजों का अच्छा इलाज कर रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा राइट टू हेल्थ बिल के माध्यम से चिकित्सक और मरीजों के बीच में वैमनस्यता बढ़ने के साथ साथ आए दिन झगड़े होने के आसार बन गए हैं। जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ तरुण ओझा का कहना है राज्य सरकार इस बिल में चिकित्सकों की मर

डेल्फ़िक गेम्स ऑफ़ राजस्थान का हुआ समापन-

Image
 डेल्फ़िक गेम्स ऑफ़ राजस्थान का हुआ समापन राजस्थान को देश में प्रथम डेल्फ़िक खेल आयोजित कराने का गौरव मिला   छोटा अखबार। डेल्फ़िक काउंसिल ऑफ़ राजस्थान की अध्यक्ष एवं प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता श्रीमती श्रेया गुहा ने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जिसे प्रथम डेल्फ़िक खेल आयोजित कराने का गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मंच के माध्यम से राजस्थान की कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहित किया जायेगा तथा युवा कलाकारों को राष्ट्रीय एवं अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान किया जायेगा।  श्रीमती गुहा रविवार को डेल्फ़िक काउंसिल ऑफ़ राजस्थान की ओर से जवाहर कला केंद्र में 9 से 12 फ़रवरी तक आयोजित डेल्फ़िक गेम्स ऑफ़ राजस्थान के समापन समारोह को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि काउंसिल समय समय पर ऐसे और आयोजन कराती रहेगी। उत्तर-पश्चिमी सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक फुरकान खान ने डेल्फ़िक खेलों के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रीस के डेल्फ़िक गाँव से इनकी शुरुआत हुई। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चार बार इनका आयोजन हो चुका है तथा अब भारत के राज्यों में भी इनके आयोजन होने प्रारम्भ हो गए हैं। उन्होंने चार दिवस

13 राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति

Image
  13 राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति छोटा अखबार। गुलाबचंद कटारिया होंगे असम के नये राज्यपाल, रमेश बैस होंगे महाराष्ट्र के नये राज्यपाल, राजेंद्र विश्वनाथ होंगे बिहार के नये राज्यपाल, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य बने सिक्किम के नये राज्यपाल, सीपी राधाकृष्णन होंगे झारखंड के नये राज्यपाल, कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक होंगे अरुणाचल प्रदेश के नये राज्यपाल, शिवप्रताप शुक्ल होंगे हिमाचल प्रदेश के नये राज्यपाल, अब्दुल नजीर होंगे आंध्र प्रदेश के नये राज्यपाल, बिस्वा भूषण हरिचंदन को बनाया छत्तीसगढ़ का राज्यपाल, अनुसुईया उइके होंगी मणिपुर की नई राज्यपाल, गणेशन होंगे नागालैंड के नये राज्यपाल, फागू चौहान होंगे मेघालय के नये राज्यपाल, लद्दाख के उपराज्यपाल राधाकृष्ण माथुर का इस्तीफा मंजूर, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा मंजूर।

छोटे समाचार

Image
छोटे समाचार छोटा अखबार। 🔸तुर्की और सीरिया में हालात बदतर, विनाशकारी भूकंप से अब तक 25,000 से अधिक मौतें। 🔸तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में एक भारतीय नागरिक ने गंवाई जान, भारतीय दूतावास ने की पुष्टि। 🔸भारत के विजय की तुर्की भूंकप में मौत, मलबे से कुचल गया था चेहरा, ओम के टैटू से हुई पहचान। 🔸भारत ने ‘ऑपरेशन दोस्त' के तहत तुर्किये, सीरिया को सातवां सामग्री विमान भेजा। 🔸पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, नौसैनिक अभ्यास में 110 देशों को बुलाया, आए सिर्फ 7 मुल्क। 🔸PM ने त्रिपुरा के लोगों से कहा कांग्रेस-लेफ्ट की दोधारी तलवार से रहें सतर्क, चंदा लेने के लिए आए हैं साथ। 🔸केरल में 'कुश्ती', त्रिपुरा में 'दोस्ती'... PM नरेंद्र मोदी ने लेफ्ट-कांग्रेस पर साधा निशाना। 🔸Lalu Yadav: राजद सुप्रीमो लालू यादव किडनी का इलाज करा 76 दिन बाद भारत लौटे । 🔸बंगाल पहुंचे गुलाम नबी आज़ाद ने ममता बनर्जी की तारीफों के बांधे पुल, कहा- कोलकाता सबसे स्वच्छ और अनुशासित। 🔸पाकिस्तान में ईशनिंदा पर अक्रोशित भीड़ ने आरोपी को थाने में घुसकर पीटा, फिर जिंदा जलाया। 🔸अब कनाडा के आसमान में दिखा फ्

जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में डेल्फिक गेम्स ऑफ राजस्थान के कलाकारों की धूम

Image
जवाहर  कला केंद्र के रंगायन सभागार में डेल्फिक गेम्स ऑफ राजस्थान के कलाकारों की धूम  छोटा अखबार। डेल्फिक कॉन्सिल ऑफ राजस्थान द्वारा आयोजित डेल्फिक गेम्स ऑफ  राजस्थान के तीसरे दिन जवाहर  कला केंद्र के रंगायन सभागार में शास्त्रीय नृत्य, कांटेम्प्रेरी डांस और लोक नृत्य की तीन विधाओं में नवोदित नृत्यकारों ने अपने डांस से दर्शकों में भी थिरकन उत्पन्न कर दी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रख्यात कत्थक नृत्यांगना श्रीमती अनीता हाड़िया थी। शास्त्रीय नृत्य विशेषज्ञ श्रीमती संगीता सिंघल, कंटेम्प्रेरी नृत्य विशेषज्ञ बृजेश सक्सेना और लोक नृत्य की विशेषज्ञ श्रीमती अनिता प्रधान सहित तीन जजेज की जूरी के सामने तीनों श्रेणीयों के  18 से  35 आयु वर्ग के हुनरबाज़ युवा नृत्यकारों के नृत्य की एक से बढ़कर एक ऊर्जामयी प्रस्तुतियों को देखकर दर्शक भी झूम उठे।डेल्फिक गेम्स में शास्त्रीय नृत्य श्रेणी में राधिका अरोड़ा और द्वितीय पुरस्कार संगीता सेन,  कंटेम्प्रेरी डांस में प्रथम पुरस्कार सोनू नायक और दूसरा पुरस्कार हिमानी शर्मा ने प्राप्त किया। इसी प्रकार लोक नृत्यों की श्रेणी में वैशाली सुरोलिया व ग्रुप विजेता रहे और