आज के छोटे समाचार

आज के छोटे समाचार 


छोटा अखबार।

🔸मोदी, हसीना शनिवार को करेंगे पहली भारत-बांग्लादेश ऊर्जा पाइपलाइन का उद्घाटन।

🔸 चुनाव से पहले सीएम गहलोत का बड़ा सियासी दांव, 19 नए जिलों और तीन संभाग का किया एलान।

🔸2 हजार करोड़ से राजस्थान में बनेंगे 19 नये जिले, प्रदेश में जिलों की संख्या अब होगी 50।

🔸देश में महंगाई का बुरा दौर पीछे छूटा, अमेरिका के बैंकिंग संकट पर भी बोले RBI गवर्नर।

🔸निजामाबाद टेरर कैंप केस: NIA ने PFI के खिलाफ दाखिल की पूरक चार्जशीट, 5 आरोपियों के नाम।

🔸अखिलेश ने की ममता बनर्जी से मुलाकात, पश्चिम बंगाल में साथ लड़ने का किया ऐलान।

🔸सब अडानी-अडानी करते रहे और उधर लूट गई मुकेश अंबानी की दौलत, ₹4,95,28,20,00,000 गंवाकर अमीरों की लिस्ट में फिसले।

🔸खुद को न समझें बिग बॉस, कांग्रेस को TMC की चेतावनी; विपक्ष बिखरा।

🔸रावण से बड़ा है सलमान का अहंकार, हत्या करना मेरा लक्ष्य; जेल से लॉरेंस।

🔸सलमान मांगें माफी वरना मारकर ही दम लूंगा... जेल से लॉरेंस बिश्नोई की खुली धमकी।

🔸दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में BBC की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर NSUI लीडर समेत 2 स्टूडेंट एक साल के लिए बैन।

🔸अमेरिका, इजरायल के बाद भारत तीसरा देश जिससे छेड़खानी नहीं करनी चाहिए, पाकिस्तान का नाम लेकर गरजे शाह।

🔸अमृता फडणवीस रिश्वत केस: बुकी अनिल जयसिंघानी की उद्धव ठाकरे संग तस्वीर वायरल।

🔸ED को मनीष सिसोदिया का 5 दिनों का रिमांड: जांच एजेंसी बोली-डिलीटेड मोबाइल डेटा और ईमेल को रिकवर कर एनालिसिस कर रहे।

🔸बुलेटप्रूफ कार में सवार होकर लाहौर हाईकोर्ट पहुंचे इमरान खान, मिली 9 मामलों में जमानत।

🔸इंटरनेशनल कोर्ट ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, वार क्राइम के लिए ठहराया जिम्मेदार।

🔸नित्यानंद का नया ढोंग! अमेरिका के 30 शहरों के साथ साइन किया 'कल्चरल पार्टनरशिप'।

🔸PM नरेन्द्र मोदी आज करेंगे 'ग्लोबल मिलेट्स सम्मेलन' का उद्घाटन, सौ देशों के प्रतिनिधि ले रहे हिस्सा

🔸राम चरण और उनके पिता चिरंजीवी ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, 'नाटु-नाटु' पर दी बधाई

🔸‘नए भारत को मदरसे नहीं चाहिए, कांग्रेस आज की नई मुगल’: असम CM हिमंता बिस्वा सरमा।

🔸उमेशपाल हत्याकांड की लाइव रिकॉर्डिंग करने वाली निकली शूटर गुलाम की गर्लफ्रेंड, वारदात के बाद घंटों करती थी बात।

🔸उत्तर प्रदेश: योगी आदित्यनाथ के शासन में 10,000 से अधिक पुलिस एनकाउंटर में 63 आरोपी मारे गए।

🔸योगी सरकार से भी ज्यादा हुए थे मुलायम सिंह सरकार में एनकाउंटर, मायावती भी आगे।

🔸राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने काफिला रुकवाकर बच्चों को चॉकलेट बांटी:कुछ देर बातचीत की और गुड बाय बोलकर चली गईं।

🔸कर्नाटक विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी कांग्रेस:CEC की बैठक में 110 सीटों पर उम्मीदवार तय, 20 मार्च को आएगी पहली लिस्ट।


🔹भारत vs ऑस्ट्रेलिया 1st ODI: टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच 5 विकेट से जीता, केएल राहुल- रविंद्र जडेजा बने जीत के हीरो

Comments

Popular posts from this blog

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस