नशा मुक्त राजस्थान की बड़ी कार्यवाही

नशा मुक्त राजस्थान की बड़ी कार्यवाही


छोटा अखबार।
सीआईडी अपराध शाखा द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त राजस्थान अभियान
के तहत शुक्रवार शाम को पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए भरतपुर शहर के उद्योगनगर थाना क्षेत्र के ग्राम ताखा व जयपुर कमिश्नरेट के बस्सी थाना इलाके में मादक पदार्थ गांजा एवं अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।


आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा।



अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा भगवान लाल सोनी ने बताया कि प्रदेश भर में अवैध मादक पदार्थां के नेटवर्क के समूल उन्मूलन के लिए जारी विशेष अभियान के क्रम में स्पेशल टीम ने जयपुर, धौलपुर, भरतपुर, टोंक, सवाई माधोपुर के बाद एक बार फिर भरतपुर में आन्ध्रप्रदेश से मंगवाई अवैध मादक पदार्थ गांजे की एक बड़ी खेप की कई दिनों से गोपनीय निगरानी कर शुक्रवार शाम को स्थानीय पुलिस के साथ पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र गंगवानी के नेतृत्व में दुष्यन्त सिंह, रामनिवास, शाहिद अली, मुकेश सिंह और चालक दिनेश की टीम ने दबिश दी। भरतपुर शहर के उद्योगनगर थाना क्षेत्र के ग्राम ताखा में जयपुर शहर में सप्लाई के लिए रखी गई गांजे की खेप के लिए रामबाबू पुत्र मोहन सिंह जाति जाट उम्र 34 साल निवासी ताखा के घर पर दबिश दी गई जहां पशुओं के बाड़े में रखे तूड़े (चारा) में विमल गुटखा के बड़े बैगों में दो-दो किलोग्राम के 47 पैकेट व एक-एक किलो के 27 पैकेट कुल वजन 121 किलो गांजा मौके से जब्त कर आरोपी रामबाबू को गिरफ्तार किया गया। यहीं पर तलाशी के दौरान क्राइम ब्रान्च की टीम ने अंग्रेजी व देशी शराब के कुल 494 क्वार्टर बोतल भी जब्त कर दर्ज प्रकरण में आबकारी अधिनियम की धारायें लगाई। पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त रामबाबू व उसका भाई अशोक जाट लम्बे समय से अवैध शराब और गांजा की अपने घर से सप्लाई कर रहे थे। आरोपी अशोक जाट घर पर नहीं मिला। मामले में उद्योगनगर थाने में प्रकरण दर्ज कर अशोक जाट को नामजद किया गया है।



आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा।


कार्यवाही के दौरान क्राइम ब्रान्च की टीम को पुख्ता सूचना मिली कि दोपहर में जयपुर से आये तस्कर जीतराम सैनी व मनोज यादव टेक्सी कार फोर्ड फिगो एस्पायर नम्बरआरजे 14 टीडी 8849 में गांजा लेकर निकले है जिस को राजाधोक (बस्सी) टोल नाके पर बस्सी पुलिस से नाकाबन्दी करवाकर दोनों अभियुक्तों को कार व 50 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किय। आरोपी जीतराम सैनी पुत्र सीताराम उम्र 25 साल मौजमाबाद (दूदू), जयपुर जबकि मनोज यादव पुत्र रामपाल उम्र 35 साल फर्रूखाबाद, उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। वर्तमान में मनोज जयपुर के भांकरोटा थाना क्षेत्र में महापुरा कच्ची बस्ती में रामू चौधरी के
मकान में किराये से रह रहा है। अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे मादक पदार्थ गांजा अशोक जाट से खरीद कर लाये हैं जिस पर बस्सी पुलिस थाने में दर्ज प्रकरण में भी अशोक जाट को नामजद कर लिया गया है। सोनी ने बताया कि जिला पुलिस को अनुसंधान में अन्य तस्करों का पता कर इसमें शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये हैं। नशा मुक्त राजस्थान के उद्देश्य से चलाया जा रहा यह विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा।


Comments

Popular posts from this blog

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस