Rajasthan News: प्रदेश में तुलाई कांटों पर खनिज परिवहन वाहनों का होगा औचक निरीक्षण
Rajasthan News: प्रदेश में तुलाई कांटों पर खनिज परिवहन वाहनों का होगा औचक निरीक्षण
छोटा अखबार।
खान विभाग खनिज परिवहन करते वाहनों पर समय—समय पर औचक कार्रवाई करते हुए तुलायंत्रों पर पुनः वजन करवाएगा। प्रमुख सचिव माइंस टी. रविकान्त ने बुधवार को सचिवालय में हाईब्रिड मोड पर हुई मीटिंग में यह जानकारी दी। कुछ लीजधारकों द्वारा तुलायंत्र संचालकों से तालमेल कर सरकारी राजस्व में छीजत के प्रयासों की शिकायतों को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया कि विभागीय फील्ड अधिकारियों को समय—समय पर औचक निरीक्षण कर तुलायंत्रों पर खनिज से भरे वाहनों का पुनः वजन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रमुख सचिव ने बताया कि पिछले दिनों प्रयोग के तौर पर कुछ स्थानों पर औचक निरीक्षण कराकर तुलायंत्रों पर दुबारा वजन कराने पर वाहनों में खनिज की मात्रा में अंतर के मामलें सामने आया हैं। उन्होंने बताया कि अधीक्षण खनिज अभियंता अपने कार्य क्षेत्र में इस तरह के औचक निरीक्षण करवाएं ताकि माइनिंग सेक्टर में तुलायंत्र संचालकों से मिलीभगत कर राज्य सरकार के राजस्व को हानि पहुंचाने वालों पर शिकंजा कसा जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि माइनिंग सेक्टर में राजस्व छीजत रोकने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं और अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
इस मीटिंग में संयुक्त सचिव माइंस अरविन्द सारस्वत, अतिरिक्त निदेशक मुख्यालय महेश माथुर, अधीक्षण खनि अभियंता जयपुर एनएस शक्तावत, विशेषाधिकारी श्रीकृष्ण शर्मा व विभाग के अधीक्षण खनि अभियंता स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Comments