Jaipur News: सरकारी अस्पतालों में केवल 70 प्रतिशत दवा उपलब्ध, 30 प्रतिशत का टोटा

Jaipur News: सरकारी अस्पतालों में केवल 70 प्रतिशत दवा उपलब्ध, 30 प्रतिशत का टोटा 


छोटा अखबार।

समाचार माध्यमों की खबरों के अनुसार जयपुर के सरकारी अस्पतालों में 30% दवाइयां आउट ऑफ स्टॉक है। इससे सरकार की मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के प्रति आमजन का भरोसा टूटने लगा है।   

आपको बतादें कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत मरीजों को मुफ्त में दवा का वितरण किया जाता है। लेकिन अधिकांश मरीजों को पूरी दवा एक ही काउंटर से नहीं मिल पाती है और दवाओं की अनुपलब्ध बता दिया जाता है। 

वहीं सरकारी अस्पतालों में निशुल्क दवा योजना में प्रावधान के अनुसर दवा अनुपलब्ध होने पर अस्पताल की जिम्मेदारी है कि वह लोकल परचेज से मरीज को दवा उपलब्ध करवाए। लेकिन मरीजों को इसकी जानकारी नहीं दी जाती और न ही इसके काउंटर की कोई उचित व्यवस्था है। जानकारी में आया है कि जयपुर के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में 25 से 35 प्रतिशत आवश्यक दवाइयां अस्थायी रूप से आउट ऑफ स्टॉक रहती हैं। स्टॉक खत्म होने की स्थिति में अस्पताल प्रशासन लोकल परचेज से दवा उपलब्ध कराने की बात कहता है। लेकिन इसकी प्रक्रिया धीमी और जटिल होने के कारण मरीज को तत्काल राहत नहीं मिलती।

Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को मिलेगा रोजगार

फ़ार्मा कंपनियां डॉक्टरों को रिश्वत में लड़कियां उपलब्ध कराती हैं — प्रधानसेवक

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस