C M NEWS: मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर बड़ी चौपड़ पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

C M NEWS:  मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर बड़ी चौपड़ पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज


छोटा अखबार।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बड़ी चौपड़ पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने मातृभूमि की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले देशभक्तों और अमर शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि यह दिन महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान का प्रतीक है। श्री शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं संविधान सभा के सभी सदस्यों ने दिन-रात अथक परिश्रम कर विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान तैयार किया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में हम सभी को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के कथन-‘उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत’ का उल्लेख करते हुए कहा कि आने वाला समय भारत का है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश इसी तरह प्रगति पथ पर आगे बढ़ते हुए महाशक्ति के रूप में स्थापित होगा। 

Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को मिलेगा रोजगार

फ़ार्मा कंपनियां डॉक्टरों को रिश्वत में लड़कियां उपलब्ध कराती हैं — प्रधानसेवक

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस