C M NEWS: प्रदेश में युवाओं को बिना ब्याज मिलेगा 10 लाख तक ऋण

C M NEWS: प्रदेश में युवाओं को बिना ब्याज मिलेगा 10 लाख तक ऋण 


छोटा अखबार।

प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा 12 जनवरी को राज्यस्तरीय युवा महोत्सव के समापन समारोह के दौरान की गई घोषणा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है। इस गाइडलाइन में ऋण राशि शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तय की गई है। योजना में प्रदेश के एक लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उद्यमी बनाने का लक्ष्य है। योजना में 18 से 45 वर्ष के युवाओं को सूक्ष्म उद्योग स्थापित करने के लिए 10 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाना है। सरकार द्वारा जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।


वहीं जारी गाइडलाइन के अनुसार योजना में शत-प्रतिशत ब्याज का पुनर्भरण का प्रावधान रखा गया है और 50 हजार रुपए तक की मार्जिन मनी व सीजीटीएमएसई (सूक्ष्म और लघु उद्यम क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट) शुल्क के पुनर्भरण भी होगा। 

शैक्षणिक योग्यता के अनुसार 8वीं से 12वीं उत्तीर्ण लाभार्थी को सेवा व व्यापार क्षेत्र में 3.5 लाख रुपए और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 7.5 लाख रुपए का ऋण दिया जायेगा। इसमें मार्जिन मनी अधिकतम 35 हजार रुपए होगी। वहीं स्नातक, आईटीआई और उससे अधिक योग्यता पर सेवा व व्यापार के लिए 5 लाख रुपए और मैन्युफैक्चरिंग पर 10 लाख रुपए तक ऋण दिया जायेगा और मार्जिन मनी अधिकतम 50 हजार रुपए की हेागी। ब्याज और गारंटी शुल्क सरकार वहन करेगी।

Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को मिलेगा रोजगार

फ़ार्मा कंपनियां डॉक्टरों को रिश्वत में लड़कियां उपलब्ध कराती हैं — प्रधानसेवक

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस