CTET 2026 के आवेदन शुरू, परीक्षा में नहीं होगी अब नेगेटिव मार्किंग

CTET 2026 के आवेदन शुरू, परीक्षा में नहीं होगी अब नेगेटिव मार्किंग 


छोटा अखबार।

प्रदेश में शिक्षक बनने के CTET 2026 के आवेदन शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी 18 दिसंबर 2025 तक सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर आॅन लाईन आवेदन कर सकते हैं। वहीं सीटीईटी परीक्षा इस बार 8 फरवरी 2026 को देशभर के 136 शहरों में के 236 केंद्रों पर आयोजित होगी।  20 भारतीय भाषाओ में होने वाली इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय समिति,आर्मी पब्लिक स्कूल और अन्य सरकारी सहकारी शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक भर्ती के लिए पात्र हो जायेगें।

सीटीईटी 2026 की परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक और कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक पदों के लिए दो चरणों में होगी। वहीं सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिये आवेदन शुल्क 1000 रुपए और दोनों पेपरों के लिए 1200 रुपए निर्धारित किया है दूसरी ओर एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिये 500 रुपए और दोनों पेपरों के लिए 600 रुपए देने होगें। परीक्षों में इस बार की एनसीईआरटी आधारित समझ और पेडागॉजी पर खास ध्यान दिया गया हे। दोनों परीक्षाओं के पेपरों में 150 प्रश्न होंगे और इस बार परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। जिससे अभ्यर्थियों के लिए सलेक्शन आसान होगा।

Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को मिलेगा रोजगार

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

फ़ार्मा कंपनियां डॉक्टरों को रिश्वत में लड़कियां उपलब्ध कराती हैं — प्रधानसेवक

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस