Rajasthan News: सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री करेगें बदलता राजस्थान बढ़ता राजस्थान रथों को रवाना

Rajasthan News: सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री करेगें बदलता राजस्थान बढ़ता राजस्थान रथों को रवाना 


छोटा अखबार।

मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने सरकार के विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ शुक्रवार को शासन सचिवालय में एक उच्च-स्तरीय सभा में वर्तमान सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की व्यापक समीक्षा की। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित होने वाले 15 दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला के साथ-साथ 10 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले प्रवासी राजस्थानी दिवस के सफल और प्रभावशाली आयोजन सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किये और इस मैराथन आयोजन के लिए सभी अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन में जुटने को कहा। उन्होने कहा कि राज्य सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने का यह कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में से एक है और इसे सफल बनाना सभी विभागों की जिम्मेदारी है। 

श्री श्रीनिवास ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रम की शुरुआत 11 दिसंबर को बदलता राजस्थान बढ़ता राजस्थान रथों की रवानगी से होगी। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा इन रथों को जयपुर से लॉन्च करेंगे। साथ ही एनआरआर चैप्टर के साथ संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। मुख्य सचिव ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत मन्दिरों और स्मारकों आदि की साफ़ सफाई करवाई जाएगी व 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त रक्तादान शिविरों और आरोग्य कैम्पों का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन भी होगा। इसके तहत सरकार की योजनाओं में लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से सहायता राशि प्रदान की जाएगी। वहीं दिव्यांगजनों के उपकरण वितरण भी किये जाएंगे। मुख्य सचिव ने कहा की रोजगार नीति, खेल नीति, पर्यटन नीति, फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन जैसी नीतियों का विमोचन भी किया जाएगा।  


Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को मिलेगा रोजगार

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

फ़ार्मा कंपनियां डॉक्टरों को रिश्वत में लड़कियां उपलब्ध कराती हैं — प्रधानसेवक

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस