C M NEWS: दिल्ली विस्फोट को लेकर मुख्यमंत्री ने प्रदेश पुलिस को किया अलर्ट

C M NEWS: दिल्ली विस्फोट को लेकर मुख्यमंत्री ने प्रदेश पुलिस को किया अलर्ट 


छोटा अखबार।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए विस्फोट के मद्देनजर प्रदेश भर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दिल्ली विस्फोट में पीड़ितों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। श्री शर्मा ने कहा कि पुलिस अलर्ट मोड पर कार्य करें। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शॉपिंग मॉल, पर्यटन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भी सख्त निगरानी करते हुए माकूल सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।



उन्होंने कहा कि अधिकतम पुलिस बल को सड़कों पर तैनात करें और अपने बीडीएस (बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड) दलों को भी सतर्क रखें। सभी रेंज पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, उपायुक्त सतत निगरानी रखते हुए माकूल कानून व्यवस्था के संबंध में आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरों से निरंतर निगरानी की जाए। किसी भी तरह की भ्रामक या गलत सूचना प्राप्त होने पर सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम उसका तुरंत खंडन करें।

Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को मिलेगा रोजगार

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

फ़ार्मा कंपनियां डॉक्टरों को रिश्वत में लड़कियां उपलब्ध कराती हैं — प्रधानसेवक

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस