Crime News: गंगापुर सिटी में पांव काट कर लूटे चांदी के कड़े

Crime News: गंगापुर सिटी में पांव काट कर लूटे चांदी के कड़े 


छोटा अखबार।

गंगापुर सिटी में एक वृद्ध महिला के दोनो पांव काट कर चांदी के कड़े लूटने का मामला संज्ञान में आया ​है। पुलिस के अनुसार कमला नाम की 60 साल की वृद्ध महिला के दोनो पांव काट कर चांदी के कड़े लूट लिये। पीड़ित महिला सीतौड़ की ढाणी, बामनवास निवासी है। पुलिस ने आरोपी रामोतार और उसकी कथित पत्नी तनु उर्फ सोनिया को गिरफ्तार कर लिया। रामोतार खेडा बाढ़ रामगढ़ का निवासी है और वह आदतन अपराधी भी बताया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी एक माह पहले ही जेल से छूटकर आया था। वहीं वृद्धा को एसएमएस अस्पताल लाया गया था लेकिन ईलाज के दौरन देर होने से उसके पैर नहीं जोड़े जा सके।

एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि रामोतार ने तनु के साथ पीड़िता कमला को मजदूरी का झांसा दिया और अपने किराए के कमरे पर ले गया। फिर रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच सुनसान स्थान पर ले गए, जहां उसकी पत्नी ने वृद्धा का मुंह दबाया और आरोपी ने पाइप काटने की आरी से वृद्धा के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूट लिए। उन्होने बताया की दोपहर एक बजे आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया और बेचे गए कड़ों की राशि को भी जब्त कर लिया। 


Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को मिलेगा रोजगार

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

फ़ार्मा कंपनियां डॉक्टरों को रिश्वत में लड़कियां उपलब्ध कराती हैं — प्रधानसेवक

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस