Jaipur News: बदलाव पॉइंट फाउंडेशन ने 600 से अधिक लोगों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन
Jaipur News: बदलाव पॉइंट फाउंडेशन ने 600 से अधिक लोगों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन
छोटा अखबार।
बदलाव पॉइंट फाउंडेशन ने रविवार को झोटवाड़ा स्थित चन्द्रमहल पैराडाइज में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया। इस शिविर में महिलाओं और बालिकाओं सहित 600 से अधिक लोगों ने सहभागिता की और 400 से अधिक लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। शिविर में लोगों को रक्तचाप,हीमोग्लोबिन और शुगर जैसी महत्वपूर्ण जांचों की सुविधा दी गई। साथ ही, अनुभवी डॉक्टरों द्वारा नेत्र परामर्श भी प्रदान किया गया, जिससे स्थानीय निवासियों को अपनी आंखों की सेहत के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकी।
फाउंडेशन के डायरेक्टर देवेन्द्र जैमन और मनीष चौधरी ने बताया कि बदलाव पॉइंट फाउंडेशन का मुख्य लक्ष्य समाज के जरूरतमंद वर्ग तक आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे आयोजन न केवल समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि एक सकारात्मक सोच को भी प्रोत्साहित करते हैं। फाउंडेशन ने यह भी घोषणा की कि वह आने वाले समय में इस तरह के स्वास्थ्य शिविर और सामाजिक कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इन निःशुल्क सेवाओं का लाभ उठा सकें और स्वस्थ जीवन जी सकें।

Comments