Crime News: तमिलनाडु में राजस्थान के यात्रियों की बस में की लूटपाट और तोड़फोड़
Crime News: तमिलनाडु में राजस्थान के यात्रियों की बस में की लूटपाट और तोड़फोड़
छोटा अखबार।
तमिलनाडु में राजस्थान के श्रद्धालुओं पर बदमाशों ने हमला कर मारपीट और बस में तोड़फोड़ कर लूटने का मामला संज्ञान में आया है। संचार माध्यमों के अनुसार निवाई और चाकसू के तीन धाम यातत्रियों पर शुक्रवार रात तिरुपति से रामेश्वरम जाते समय रास्ते में तमिलनाडु में कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया और चालक सहित कई श्रद्घालुओं से मारपीट कर बस का कांच तोड़ दिये।
घटना में शामिल संचालक मुकेश शर्मा के अनुसार कुछ बदमाश बस में घुस गए और यात्रियों से लूटपाट करते हुए नकदी, गहने व मोबाइल छीन लिए। श्री शर्मा ने बताया कि घटना रात 9:30 बजे की थी। करीब 10-15 बदमाशों ने बस को रुकवा कर यात्रियों से लूटपाट करने लगे। पुलिस श्रद्धालुओं की बस को थाने लेकर आई और कुछ देर बाद पुलिस ने जाप्ते के साथ बस को रवाना किया। पुलिस ने घटना कांचीपुरम से करीब 70 किलोमीटर दूर होना बताया है।

Comments