RGHS News :आरजीएचएस योजना खटाई में, निजी अस्पतालों में नहीं होगा 15 जुलाई से कैशलेस इलाज
RGHS News :आरजीएचएस योजना खटाई में, निजी अस्पतालों में नहीं होगा 15 जुलाई से कैशलेस इलाज
छोटा अखबार।
प्रदेश में निजी अस्पतालों के संगठनों ने संयुक्त बयान जारी किया है कि वे 15 जुलाई से कैशलेस इलाज नहीं करेगें। इससे सरकार की आरजीएचएस योजना खटाई में पड़ सकती है। संगठनों ने अपने बयानों में कहा है कि अब हम संचालित योजना राजस्थान गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम में कैशलेस इलाज नहीं करेगें, अब केवल पुर्नभरण मॉडल पर ही इलाज करेंगे। अपनी इस मांग को लेकर निजी अस्पताल योजना का 15 जुलाई प्रात: 8 बजे से बहिष्कार करेगें। उन्होने बताया कि लाभार्थियों को उपचार के बाद आवश्यक दस्तावेजों से सीधे सरकार से पुनर्भरण प्राप्त करना होगा।विभाग योजना की समीक्षा कर रहा है। निजी अस्पतालों की ओर से योजना बंद करने की हमारे पास कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है। बुलाकर बात करेंगे।
गजेन्द्र सिंह खींवसर
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
वर्तमान हालातों में ओपीडी सेवाओं और फार्मेसी में विशेष रूप से पुनर्भरण आधारित मॉडल ही एकमात्र स्थायी और पारदर्शी समाधान है। इससे सरकार की गड़बड़ी की सभी शंकाएं समाप्त हो जाएगी।
डॉ.विजय कपूर
प्रेसिडेंट प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम्स सोसायटी जयपुर
.jpg)
.jpg)
.jpg)
Comments