Jhalawar News: पीपलोदी में चीत्कार के बीच उठी 6 बच्चों की अर्थियां
Jhalawar News: पीपलोदी में चीत्कार के बीच उठी 6 बच्चों की अर्थियां
छोटा अखबार।
झालावाड़ के पीपलोदी गांव में स्कूल हादसे में आज 7 बच्चों की अंत्येष्टि गमगीन माहौल कर दी गई। इनमें 6 बच्चों की अंत्येष्टि पिपलोदी गांव में की गई, वहीं एक बच्चे की अंत्येष्टि गांव चांदपुरा भीलान की गई। 6 बच्चों की अर्थियों को देख गांव चीख पुकार कर मच गई। मृतक बच्चों केसभी शव सुबह 5:00 बजे परिजनों को सौंपे गए थे। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल से अलग-अलग गाड़ियों से घरों तक पहुंचाया था। शव पहुंचे ही पूरे गांव में चीत्कार मच गया। सथानिय प्रशासन की मौजूदगी में शव निकली गई। जानकारी के अनुसार दो सगे भाई-बहन कान्हा और मीना को एक ही अर्थी पर श्मशान घाट तक ले जाया गया था। वहीं ग्रमीणों ने पांच चिताओं पर छह बच्चों का एक साथ अंतिम संस्कार किया। हादसे के शिकार बच्चों की आयु औसतन 7 से 10 साल के बीच बताई गई है।
Comments