jaipur News: हेरिटेज निगम आयुक्त ने किया सिविल लाइन जोन के कामकाज का किया औचक निरीक्षण

jaipur News: हेरिटेज निगम आयुक्त ने किया सिविल लाइन जोन के कामकाज का किया औचक निरीक्षण


छोटा अखबार।

हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बुधवार को सिविल लाइन जोन कार्यालय में हो रहे काम काज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निगम आयुक्त को जोन उपायुक्त सुनील कुमार बैरवा ने जोन कार्यालय में किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया। जोन कार्यालय में हुई समीक्षा  के दौरान निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने एक एक अधिकारी से कार्यों के बारे में बात की और आमजन के कार्यों को तुरंत कर राहत देने के निर्देश दिए। आयुक्त डॉ निधि पटेल ने कहा कि सड़क पर हो रहे ओपन कचरा डिपो को खत्म किए जाएं। इसके लिए वार्डो में कैंपेन किया जाएं और आमजन को कचरा हूपर में ही डालने के लिए प्रेरित किया जाएं। ऑनलाइन सर्विसेज में पेंडेंसी कम करने के निर्देश दिए । ऑनलाइन कम्प्लेन पे त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए । 



वहीं समीक्षा  के बाद निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने जोन कार्यालय में पौधरोपण भी किया। इसके बाद निगम आयुक्त ने अधिकारियों के साथ क्षेत्र में हो रहे सिविल कार्यों का औचक निरीक्षण भी किया। इस दौरान जोन उपायुक्त सुनील कुमार बैरवा, अधिशाषी अभियंता दिनेश चंद गुप्ता, राजस्व अधिकारी अंकिता मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी पप्पू गोयर आदि मौजूद रहे। 


आमजन और अधिकारियों के बीच का सेतु बनेगी हेल्प डेस्क

निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने हेल्प डेस्क का उद्घाटन करते हुए कहा कि अक्सर निगम कार्यालय में आने वाले जरूरतमंद जानकारी के अभाव में यहां वहां भटक रहे होते है। ऐसे में निगम में प्रवेश करते ही हेल्प डेस्क जरूरतमंद लोगों को निगम अधिकारियों के बीच सेतु का काम करेगी। उन्होंने निगम कार्मिकों को निर्देश दिए कि वृद्ध लोग, गरीब, मजदूर तबके, महिलाएं और कम पढ़े लिखे लोगों को सही जानकारी मिलें, संबंधित अधिकारी तक पहुंचाया जाएं। किसी भी काम में आने वाले डॉक्यूमेंट के बारे में बताएं , हो सकें तो खुद इन्हें उपलब्ध कराएं। आमजन की हर संभव मदद की जाएं। जिससे कि उन्हें परेशान नहीं होना पड़े। इस दौरान निगम आयुक्त ने अन्य जोन में भी हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए। 


रात में सड़क पर कचरा डालने वालों पर रखे नजर, लगाए भारी जुर्माना

आयुक्त डॉ निधि पटेल ने कहा कि कई बार रात में कॉमर्शियल गतिविधि करने वाले सड़क पर ही कचरा फैला देते है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई की जाएं और भारी जुर्माना लगाया जाए। वहीं, निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने जोन कार्यालय में हेल्प डेस्क में मौजूद कार्मिकों को आमजन की मदद करने के निर्देश दिए। इस दौरान निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने जोन कार्यालय में समीक्षा के बाद क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने शास्त्री नगर, तुलसी मार्ग, गुर्जर की थड़ी, श्याम नगर, सोडाला आदि इलाके में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिशाषी अभियंता दिनेश चंद गुप्ता ने आयुक्त डॉ निधि पटेल को विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया। वहीं निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने गुणवत्ता के साथ कार्य नियत अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए।


Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को मिलेगा रोजगार

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

फ़ार्मा कंपनियां डॉक्टरों को रिश्वत में लड़कियां उपलब्ध कराती हैं — प्रधानसेवक

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस