Rajasthan News: ‘वंदे गंगा’ जल संरक्षण-जन अभियान का जैसलमेर के गडीसर में पूजा-अर्चना के साथ हुआ समापन

Rajasthan News: ‘वंदे गंगा’ जल संरक्षण-जन अभियान का जैसलमेर के गडीसर में पूजा-अर्चना के साथ हुआ समापन 


छोटा अखबार।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को प्रदेशभर में 5 से 20 जून तक आयोजित वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जैसलमेर में प्राचीन गडीसर झील का पूजन व गंगा आरती कर अभियान का विधिवत समापन किया। श्री शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से पूजा अर्चना की और गडीसर झील का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया। इस दौरान झील के तट पर बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों ने सामूहिक गंगा आरती में शामिल होकर जल संरक्षण की प्रतिबद्धता जताई।

उल्लेखनीय है कि जलस्रोतों को सहेजने और संवारने के उद्देश्य के साथ विश्व पर्यावरण दिवस व गंगा दशमी के अनूठे संयोग के अवसर पर प्रदेशभर में ‘वन्दे गंगा’ जल संरक्षण जन अभियान की शुरूआत की गई थी। इस अभियान में जल स्रोतों पर पूजन और साफ-सफाई, जल संचय संरचनाओं के निर्माण, पूर्ण कार्यों का अवलोकन-लोकार्पण व श्रमदान की गतिविधियां व्यापक स्तर पर संचालित की गई। इसी तरह जनजागरूकता के लिए ग्राम सभाएं, प्रभात फेरी, कलश यात्रा और चौपाल भी आयोजित की गये। इस अवसर पर सांसद राजेंद्र सिंह गहलोत, विधायकगण छोटू सिंह भाटी और महंत प्रतापपुरी, जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण और बड़ी संख्या में आम जन मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को मिलेगा रोजगार

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

फ़ार्मा कंपनियां डॉक्टरों को रिश्वत में लड़कियां उपलब्ध कराती हैं — प्रधानसेवक

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस