RHB NEWS: सांगानेर के सिरोली में बनेगी हाउ​सिंग बोर्ड की नई आवासीय योजना

RHB NEWS: सांगानेर के सिरोली में बनेगी हाउ​सिंग बोर्ड की नई आवासीय योजना 


छोटा अखबार।

जयपुर के तहसील सांगानेर के सिरोली गाँव में राजस्थान आवासन मंडल आवासीय योजना विकसित करेगा। नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव और मण्डल अध्यक्ष वैभव गालरिया ने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल राजस्थान सरकार की मंशानुसार आमजन के अपने आवास के सपने को साकार करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में सांगानेर के सिरोली में 329.17 हेक्टेयर भूमि पर आवासन मंडल द्वारा आवासीय योजना विकसित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि राजस्थान आवसन मंडल द्वारा आवासीय योजना के लिए ग्राम सिरोली तहसील सांगानेर में 329.17 हेक्टेयर भूमि की अवाप्ति हेतु सितंबर, 2011 को अधिसूचना जारी की थी। प्रस्तावित भूमि 329.17 हैक्टेयर में से मास्टर विकास योजना-2025 में आरक्षित आवासीय भू-उपयोग में कुल 51.71 हेक्टेयर का नियोजन किया जा चुका है, शेष 277.40 हेक्टेयर भूमि का भू-उपयोग मास्टर विकास योजना-2025 में पब्लिक सेमी पब्लिक होने के कारण योजना का नियोजन और विकास नहीं हो सका था। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जयपुर विकास प्राधिकरण अधिनियम-1982 की धारा 25 (4) के तहत राजस्थान आवासन मण्डल की राजस्व ग्राम सिरोली, तहसील सांगानेर, जयपुर में अवाप्तशुदा 329.17 हेक्टेयर भूमि को जयपुर मास्टर विकास योजना-2025 में दर्शित भू-उपयोग पब्लिक सेमी पब्लिक (रिक्रिएशनल, इकोलोजिकल और वॉटर बॉडी उपयोग को यथावत रखते हुए) से आवासीय भू-उपयोग निर्धारित किया जाकर अधिसूचित किया गया है। जिसके बाद अब राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा जयपुर के ग्राम सिरोली, सांगानेर में 329.17 हेक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना विकसित करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को मिलेगा रोजगार

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

फ़ार्मा कंपनियां डॉक्टरों को रिश्वत में लड़कियां उपलब्ध कराती हैं — प्रधानसेवक

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस