C M NEWS: देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता के लिए राजस्थान एक महत्वपूर्ण केंद्र -मुख्यमंत्री

C M NEWS: देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता के लिए राजस्थान एक महत्वपूर्ण केंद्र -मुख्यमंत्री 


छोटा अखबार।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल का निरीक्षण किया तथा बाड़मेर बेसिन से ऑयल रिकवरी बढ़ाने के लिए मंगला इनफिल में एक नए वेलपैड की आधारशिला भी रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजस्थान अपार संभावनाओं वाला प्रदेश है। यहां उद्योग-धंधे स्थापित करने के लिए विविध प्रकार के खनिजों के साथ, जमीन, पानी, बेहतर कनेक्टिविटी सहित प्रत्येक आवश्यक सुविधा उपलब्ध है। राजस्थान अपने प्रचुर खनिज संसाधनों के साथ ही देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र भी है।

श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा उद्योग स्थापित करने के लिए कृतसंकल्पित है। राजस्थान निवेश और प्रगति के मामले में देश का अग्रणी राज्य बने, इस दिशा में हम काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम विकसित राजस्थान बनाना चाहते हैं। इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। राज्य को आगे बढ़ाने में प्रत्येक नागरिक का योगदान अहम है। मुख्यमंत्री ने बाड़मेर बेसिन से तेल और गैस उत्पादन बढ़ाने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि बाड़मेर में तेल और गैस क्षेत्र सामाजिक-आर्थिक विकास को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश के मेहनती और कुशल युवाओं का राज्य को आगे बढ़ाने में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि प्रदेेश में कई स्टार्टअप भी खुल रहे हैं, जो भविष्य के लिए अच्छा संकेत हैं। हमारा प्रयास है कि हमारे युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़े। प्रदेश में ही रोजगार के अवसरों के सृजन के लिए हम निरंतर कार्य कर रहे हैं। 


Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को मिलेगा रोजगार

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

फ़ार्मा कंपनियां डॉक्टरों को रिश्वत में लड़कियां उपलब्ध कराती हैं — प्रधानसेवक

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस