Diwali: दीपावली से पहले पूर्ण हों सभी स्वच्छता-सम्बन्धी कार्य —राज्य मंत्री

 Diwali: दीपावली से पहले पूर्ण हों सभी स्वच्छता-सम्बन्धी कार्य —राज्य मंत्री


छोटा अखबार।

राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा (स्वतंत्र प्रभार), नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने राजस्थान में मानसून की भारी बारिश के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करवाने हेतु रविवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में आमजन से जुड़े इस महत्वपूर्ण मुद्दे के विभिन्न लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की। 

क्षतिग्रस्त सड़कों एवं सीवेरज लाइनों की त्वरित मरम्मत पर हो विशेष ध्यान

श्री खर्रा ने कहा कि प्रदेश में इस बार मानसून जमकर बरसा है। इस दौरान कई जगह सड़कों के खराब होने की समस्या भी सामने आई है। इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाने के साथ ही निष्ठापूर्ण मंतव्य से सभी क्षतिग्रस्त सड़कों एवं सीवेरज लाइनों की त्वरित मरम्मत पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए। श्री खर्रा ने सभी सम्बंधित विभागों की तैयारियों की समीक्षा और अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने के साथ ही सभी से सुझाव भी लिए। 


आमजन की तकलीफ व भविष्य को ध्यान में रखते हुए पूरी करें कमी-खामी

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों की गुणवत्ता जांचने हेतु कई अभियंताओं को ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी जिनके द्वारा इस कार्य को गंभीरतापूर्ण नहीं लिया जा रहा है। ऐसे सभी अधिकारीगण सावधानी एवं सजगतापूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करने के साथ ही जलभराव की समस्या पर भी विशेष ध्यान दें। श्री खर्रा ने आवासन मंडल और प्रताप नगर की आईएएस कॉलोनी के साथ ही सभी कॉलोनियों के औचक निरीक्षण और कमी एवं गुणवत्ता रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिशा-निर्देश प्रदान किये। उन्होने कहा कि आमजन द्वारा दिए जा रहे टैक्स के पैसों का व्यर्थ उपयोग न कर के उसे उन्ही के हित में सही और बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जाए। 


सड़क मरम्मत और सीवरेज सफाई कार्य बेहतरीन प्लानिंग के साथ करें

श्री खर्रा ने कहा कि सर्वप्रथम शहरों की मुख्य सड़कों का कार्य पूरा किया जाये तत्पश्चात कॉलोनियों की अंदर की सड़को का निर्माण व मरम्मत कार्य करवाया जाये। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि मरम्मत एवं रखरखाव कार्य के दौरान सीवरेज और ड्रेनेज लाइनों का विशेषकर ख्याल रखा जाये। जिन जगहों पर सीवरेज-ड्रेनेज लाइनों का निर्माण कार्य चल रहा है वहां पहले इसे पूर्ण कर बाद में सड़क का काम शुरू हो ताकि संसाधनों एवं आमजान के कर का सही उपयोग हो पाए। इसके साथ ही सीवरेज सफाई के बाद मलबे को तुरंत उठा लिया जाए, क्योंकि ये बाद में नालों में ही चला जाता है। श्री खर्रा ने सीवरेज सफाई की पहले और बाद की वीडियोग्राफी करवाने के भी निर्देश दिए। 

राइजिंग राजस्थान के आगामी इन्वेस्टमेंट समिट व दीपावली पूर्व पूर्ण हो सभी कार्य

श्री झाबर सिंह खर्रा ने अधिकारीगण को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान के आगामी इन्वेस्टमेंट समिट को ध्यान में रखते हुए दीपावली से पूर्व ही क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और रखरखाव के सभी कार्यों सहित स्वच्छता-सम्बन्धी कार्य समयबद्धता व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे हों। 



2018 से 2023 के काम में की गई खामियां सुधारें—

मंत्री ने कहा कि वर्ष 2018 से 2023 तक किए गए काम में कई गलतियां रही हैं। उन्होने इन सभी कमियों को जल्द से जल्द सुधारने के निर्देश दिए। श्री खर्रा ने कहा कि किसी भी कमी या गलती के कारण आमजन को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसका विभाग विशेष तौर पर ध्यान रखें।


बजट घोषणाएं गारंटी पीरियड में पूरी की जाएं

श्री खर्रा ने कहा कि बजट घोषणाओं वाले गारंटी पीरियड कार्यों को समय पर पूरा किया जाए। इसे तय करना विभाग की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि PWD, PHED, ऊर्जा स्वायत्त शासन विभाग और जेडीए आपस में सामंजस्य बनाकर काम करें। ताकि आमजन की हितार्थ योजनाओं को जल्द से जल्द और गुणवत्तापूर्ण कार्यों के साथ धरातल पर उतरा जा सके। 


Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को मिलेगा रोजगार

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

फ़ार्मा कंपनियां डॉक्टरों को रिश्वत में लड़कियां उपलब्ध कराती हैं — प्रधानसेवक

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस