गरबों की आड में यौनाचार

 गरबों की आड में यौनाचार


अशोक शर्मा 


छोटा अखबार।

माता रानी के दरबार में जाने के लिए घर से निकाली और अपने आशिक के पास पहुंच गई। दोनों रतिक्रिया में लिप्त थे कि तभी धर लिये गए। यह घटना है इन्दौर की। यहां पर एक लड़की अपने घर से यह कह कर निकली कि वह माता के दरबार में गरबा नृत्य में शामिल होने जा रही है लेकिन उसकी जगह वह अपने एक मुसलमान आशिक के पास पहुंच गई। एक सरकारी शौचालय में दोनों नग्नावस्था में रतिक्रिया में लिप्त थे कि अचानक बजरंग दल के कुछ लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने दोनों की पिटाई कर दी। चालाक मुस्लिम युवक खुद को घायल कर वहां से भाग गया। यह है गरबा नृत्य में शामिल होने जाने वाली कई लड़कियों और युवतियों की हक़ीक़त। गरबा नृत्य की आड में पिछले एक दशक से ऐसी ढेरों घटनाएं घट रही हैं। यह बात अकेले इन्दौर की नहीं है बल्कि पूरे देश की है।

कभी गुजरात में गरबा महोत्सव एक सांस्कृतिक परम्परा और माता के प्रति श्रद्धा के रूप में मनाए जाते थे लेकिन अब न श्रद्धा बची और न ही सांस्कृतिक परम्परा। अब इसमें आवारगियों ने प्रवेश कर लिया है। इस हकीकत को सब जानते हैं लेकिन कोई नहीं बोलता। पूछने पर एक ही जवाब कि ये रजामंदी से होते हैं, इसलिए कुछ नहीं कर सकते। आज से दस साल पहले इंडिया टुडे ने " गरबों की आड़ में " एक विशेषांक निकाला था, जिसमें स्पष्ट किया था कि गरबों के इन दस दिनों में निरोध के पैकेट और अन्य गर्भनिरोधक उपकरणों की देश भर में जबरदस्त बिक्री होती है और सबसे ज्यादा गुजरात में। चूंकि इन्ही दिनों में यह सब खूब होता है इसलिए बजरंग दल और भी कई संगठन ऐसी आवारगियों पर छापामारी के लिए सक्रीय हो जाते हैं। इन्दौर में जो मुस्लिम युवक और हिन्दू लड़की पकडे गए थे वह इन्ही दलों की सक्रियता का परिणाम था। वे टोह में बैठे थे कि दोनों आशिक मिजाज लपेट में आ गए। 

वैब दुनियां की लेखक गायत्री शर्मा के अनुसार नवरात्रि पर्व के दौरान यद्यपि पूरे देश में युवक-युवतियों के बीच यौनाचार बढ रहा है। इसमें कुंआरे युवक-युवतियां शामिल हैं तो विवाहित भी जो चोरी-छिपे अन्य से भी इनवाल्व होना पसंद करते हैं। पिछले दस सालों में इसमें जबरदस्त इजाफा हुआ है। लेकिन गुजरात में यह परवान पर रहता है। इन दिनों कंडोम और अन्य गर्भनिरोधक उपकरणों की भारी मात्रा में खरीद-फरोख्त होती है। इसके अलावा गर्भपात कराने वाली युवतियों और लड़कियों की भी संख्या बढ रही है। अब तो यह मुम्बई, मध्यप्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में भी फैल गया है। इन दिनों मां की आराधना के नाम पर कलंक का बाजार गर्म रहता है। 

गायत्री ने जो कहा, सच कहा। इन दिनों देश भर के शहरों में होटल बुक रहते हैं। हाल ही भोपाल में एक जगह 6 लड़कियां और 5 लड़के बंद कमरे में नग्न अवस्था में डांस करते पकड़े गए। दो दिन पहले बनासकांठा में एक गरबा पांडाल में दो मुस्लिम युवक हिन्दू का भेस बदल कर घुस गए। इसी तरह कल ही अहमदाबाद में गरबा कर रही युवतियों में दूसरे धर्म के दो युवक घुस गए। इस बात को लेकर वहां तनाव पैदा हो गया था। इकोनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार गरबों के दौरान इन दिनों कंडोम और अन्य गर्भनिरोधक की मांग में जबरदस्त उछाल आ गया है। लगभग 25 प्रतिशत बिक्री बढ गई है। फार्मासिस्ट और कैमिस्ट के यहां गरबों से दस दिन पहले ही भारी मात्रा में स्टाक जमा हो जाता है। अहमदाबाद स्थित स्टेवेल फार्मेसी के भरत सोनी का कहना है कि इन दिनों कंडोम और अन्य गर्भनिरोधक की बिक्री में भारी उछाल आ गया है। गरबों में जाने के लिए युवतियां और महिलाएं पहले ब्यूटी पार्लर जाने लगी हैं। इन ब्यूटी पार्लर बाज़ार में जम कर कमाई हो रही है। शादी-ब्याह के सीज़न से ज्यादा कमाई इसी मोके पर हो रही है। अब तो कुछ ब्यूटी पार्लर ऐसी शौक़ीन मिजाज युवतियों के लिए कंडोम और अन्य गर्भनिरोधक भी रखने लगे हैं, इसके अलावा और भी बहुत कुछ।

उल्लेखनीय है कि सन 2017 में फिल्म एक्ट्रेस सन्नी लियोन ने नवरात्रि थीम वाला अधोवस्त्रों में एक कंडोम विज्ञापन किया था, उस पर भारी बवाल हो गया। गुजरात के नाराज व्यापारियों ने इसकी शिकायत केन्द्रीय मंत्री से की थी। सन्नी लियोन कौन है, यह ज्यादा बताने की जरूरत नहीं, वे विश्व की एक मात्र सबसे महंगी ऐसी पोर्न स्टार हैं जिन्होंने शाय़द ही किसी ब्लू फिल्म में कपडे पहने हों। वैसे इन्होंने कुछ हिन्दी फ़िल्मों में भी काम किया है।

Comments

Popular posts from this blog

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस