‘प्रधानमंत्री कोई भगवान है क्या —मल्लिकार्जन खरगे

 ‘प्रधानमंत्री कोई भगवान है क्या —मल्लिकार्जन खरगे 


छोटा अखबार।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देने से पहले। कांग्रेस अध्यक्ष नेता मल्लिकार्जुन खरगे का एक वीडियो के माध्यम से विवादित बयान सामने आया है। गुरुवार को जैसे ही राज्यसभा में सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने एक बार फिर मणिपुर का मुद्दा उठाया। इस पर सत्ता पक्ष की ओर से बताया गया कि प्रधानमंत्री आज संसद आएंगे और लोकसभा में बयान देंगे।

इस पर खरगे ने कहा, “क्या परमात्मा है वो? ये कोई भगवान नहीं है।” प्रधानमंत्री के आने से क्या होने वाला है? क्या परमात्मा है वो? ये कोई भगवान नहीं है

बता दें कि, मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष का संसद में लगातार हंगामा जारी है। विपक्ष की मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदन में आना चाहिए और इस पर अपना पक्ष रखना चाहिए। वहीं सरकार चर्चा के लिए तैयार है और गृह मंत्री होने के नाते अमित शाह बयान जारी करने को तैयार हैं, लेकिन विपक्षी पीएम मोदी के नाम पर अड़ा रहा। विपक्ष इसी क्रम में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया, ताकि पीएम को सदन में आने और बोलने पर मजबूर किया जा सकते।

वहीं, मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी ने मणिपुर मुद्दे पर लोकसभा में लोगों की आवाज रखी और सवाल उठाया कि क्या मोदी सरकार लोगों की पीड़ा महसूस करती है या उनकी राजनीति का उद्देश्य केवल वोट प्राप्त करना है। उन्होंने आरोप लगाया कि मणिपुर के लोग भाजपा की असंवेदनशीलता के कारण पीड़ित हैं। खरगे ने कहा कि “राहुल गांधी ने लोकसभा में भारत की आवाज रखी। पंडित नेहरू ने कहा था - 'भारत माता' भारत के ही लोग हैं। हमारे भाई-बहन मणिपुर में हिंसा का सामना कर रहे हैं, वे भाजपा की असंवेदनशीलता के कारण पीड़ित हैं।


Comments

Popular posts from this blog

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस