स्कूल शिक्षा में प्रतिनियुक्ति के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी

स्कूल शिक्षा में प्रतिनियुक्ति के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी


छोटा अखबार।

शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति आदेशों के सम्बंध में स्कूल शिक्षा निदेशक कानाराम की ओर से जिला शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार राज्य सरकार की स्वीकृति उपरांत निदेशालय स्तर से जारी या निदेशालय से ऑनलाइन अनुमोदन उपरांत जेडी, डीईओ स्तर से जारी प्रतिनियुक्ति आदेश को निरस्त नहीं किया जाएगा। 

वहीं महात्मा गांधी विद्यालय से प्रतिनियुक्ति या कंप्यूटर अनुदेशक की अन्य विभागों में प्रतिनियुक्ति को ​निरस्त किया जाएगा। सभी जेडी, सीडीओ, डीईओ, सीबीओ कार्यालय द्वारा बिना ऑनलाइन स्वीकृति के ऑफलाइन जारी आदेश के आधार पर प्रतिनियुक्त तथा कार्यालय में स्वीकृत पदो से अधिक प्रतिनियुक्ति पर लगे कार्मिकों को तुरंत रिलीव करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए निश्चित अवधि के लिये लगाए गए कार्मिकों को उक्त अवधि के बाद तुरंत कार्यमुक्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को मिलेगा रोजगार

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

फ़ार्मा कंपनियां डॉक्टरों को रिश्वत में लड़कियां उपलब्ध कराती हैं — प्रधानसेवक

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस