राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक के सफल आयोजन हेतु हुआ समितियों का गठन

 राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक के सफल आयोजन हेतु हुआ समितियों का गठन


छोटा अखबार।

राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक्स -2022 के आयोजन की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार ने सभी जिलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को परिपत्र जारी किया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के सचिव श्री नवीन जैन की ओर से जारी परिपत्र में ग्राम पंचायत व खण्ड स्तर पर समितियों के गठन के निर्देश जारी किए गए हैं। राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक्स -2022 के लिए ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताएं 29 अगस्त से 01 सितम्बर के मध्य आयोजित होंगी। ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता टीम खण्ड स्तर पर 12 सितम्बर से आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी।


ग्राम पंचायत स्तर पर समिति-

समिति के संयोजक ग्राम पंचायत के सरपंच होंगे। राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य, ग्राम सचिव, पटवारी तथा शारीरिक शिक्षक समिति सदस्य होंगे।

खण्ड स्तर पर समिति-

खण्ड स्तर समिति के संयोजक पंचायंत समिति के उपखण्ड अधिकारी होंगे तथा ब्लॉक विकास अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। इसमें ब्लॉक पंचायत समिति के प्रधान, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग व जिला खेल अधिकारी का प्रतिनिधि और राजकीय शारीरिक शिक्षक सदस्य होंगे।


Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को मिलेगा रोजगार

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

फ़ार्मा कंपनियां डॉक्टरों को रिश्वत में लड़कियां उपलब्ध कराती हैं — प्रधानसेवक

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस