मुख्यमंत्री की प्रदेशवासियों से अपील

 मुख्यमंत्री की प्रदेशवासियों से अपील


छोटा अखबार।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के पशुओं में फैल रही लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए भामाशाहों, दानदाताओं, समाज सेवियों, जनप्रतिनिधियों, कार्मिकों एवं सभी वर्गाें से आर्थिक सहयोग करने के लिए अपील की है। श्री गहलोत ने लम्पी स्किन डिजीज से पशुओं को निजात दिलाने के लिए अलग से बैंक खाता (Raj. CMRF LUMPY SKIN DISEASE MITIGATION FUND ACCOUNT) खोलने की स्वीकृति दी है। 

मुख्यमंत्री के निर्देश पर बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जयपुर सचिवालय शाखा में खोला गया है, जिसकी खाता संख्या 41180075428  और आईएफएससी कोड SBIN0031031 है। सहयोगकर्ता नकद, चैक एवं इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से इस खाते में सहयोग राशि हस्तान्तरित कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे मुख्यमंत्री सहायता कोष के अन्तर्गत Raj CMRF LUMPY SKIN DISEASE MITIGATION FUND ACCOUNT खाते में यथाशक्ति स्वैच्छिक सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थिति में सभी स्वप्रेरणा से आर्थिक सहयोग के लिए आगे आएं। इस राशि का उपयोग प्रभावित पशुओं के उपचार के लिए दवाईयों, टीकाकरण, रोग की रोकथाम, जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार, बीमार पशुओं के लिए परिवहन सुविधा, संक्रमण नियंत्राण एवं अन्य चिकित्सकीय आवश्यकताओं में लिया जाएगा। 

श्री गहलोत ने कहा है कि देश के कई राज्यों सहित राजस्थान के अनेक जिलों के पशु लम्पी स्किन डिजीज के गंभीर संक्रमण से जूझ रहे हैं। राज्य सरकार रोग से बचाव एवं बेहतर प्रबंधन के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। रोगी पशुओं को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा संसाधनों में किसी तरह की कमी नहीं रखी जा रही है। श्री गहलोत ने केंद्र सरकार से भी इस रोग को प्राकृतिक आपदा मानते हुए विशेष सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

मुख्यमंत्री ने पूर्व में मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष में आगे बढ़कर सहयोग करने के लिए भामाशाहों, दानदाताओं एवं समस्त प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके इस समर्पण भाव से हम कोरोना काल में बेहतर प्रबंधन करने में कामयाब हुए। पूरे देश में राजस्थान के प्रबंधन की चर्चा रही। 

Comments

Popular posts from this blog

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस