अग्निपथ के तहत होगी सेना में भर्ती

अग्निपथ के तहत होगी सेना में भर्ती

छोटा अखबार।
देश में अब सेना में भर्ती अग्निपथ योजना के तहत होगी। इस योजना में भर्ती नियमों में भी बदलाव किया है।
1-4 साल की रहेगी सेना में नौकरी (आर्मी, वायुसेना, नेवी) ट्रेनिंग समेत 4 साल 
2-आयु साढे 17 वर्ष से 21 वर्ष (भर्ती होने के लिए) 
सेना भर्ती पुरानी प्रकिया से ही होगी-यानि पब्लिक भर्ती विज्ञापन, जो प्रक्रिया अब तक हो रही थी वहीं जारी रहेगी 
3-वेतन-30 हजार प्रतिमाह -चौथे साल 40 हजार प्रतिमाह 
4-भत्ते-जोखिम,राशन,वर्दी,ट्रेैवल(यात्रा छूट) 
5- 30 फीसदी पीएफ कटेगा उतना ही सरकार देगी 
4 साल बाद 10.04 लाख ब्याज सहित मिलेंगे (टैक्स फ्री) 
6-किसी कारण वश मृत्यु होने पर 44 लाख अनुग्राह राशि 
सेवा पर दिव्यांग होने पर 100 % दिव्यांगता पर -44 लाख 
75 फीसदी दिव्यांगता पर-25 लाख। 50 फीसदी दिव्यांगता पर -15 लाख राशि मिलेंगी। 7-4 साल बाद भर्ती हुये 100 फीसदी युवा रेगुलर सर्विस के लिए आवेदन कर सकेंगे उनमें से 25 फीसदी युवा पारदर्शी प्रकिया के तहत रेगुलर सर्विस पर रखे जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस