सरकार चिकित्सा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रही है -स्वास्थ्य मंत्री


सरकार चिकित्सा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रही है -स्वास्थ्य मंत्री


छोटा अखबार।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल में चिकित्सा के क्षेत्र में शानदार प्रगति की है। आने वाले समय में अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी नहीं रहेगी। राज्य सरकार आगामी अप्रेल माह से दो हजार नए चिकित्सकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरु करेगी। हाल ही राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार अजमेर जिले में नया होम्योपैथी कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है। इसे केकड़ी में शुरू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिला कलक्टर को भूमि चिन्हित करने को कहा गया है। चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बुधवार को केकडी में वाणिज्य कर विभाग के कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। इस भवन के निर्माण पर तीन करोड़ 31 लाख 58 हजार रुपए की लागत आएगी। यह एक साल में बन कर तैयार होगा। 



शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा के क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। वर्तमान में प्रदेश के 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज की सुविधा उपलब्ध हो रही है। हमारा प्रयास है कि शेष रहे 3 जिलों में भी इनकी स्वीकृति मिल जाए। 
राज्य में चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिए हाल ही में 737 चिकित्सकों की भर्ती की गई है। अप्रैल से 3 हजार नए चिकिसकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। राज्य में 15 हजार 500 र्नसिंग स्टाफ की भर्ती की गई है। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि हमने काम सम्भाला तब राज्य के मेडिकल कॉलेजों में पीजी की 1178 सीटें थीं। एक साल में 950 नई सीटें स्वीकृत कराई गई है। यूजी की सीटों में भी बढ़ोतरी की गई है। कोटा के जेकेलोन अस्पताल के पुनरुद्धार का काम शुरू कर दिया गया है। वहां 70 करोड़ रुपए के काम कराए जा रहे हैं। डेढ़ साल में पूरी तस्वीर बदल जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला