राज्यपाल दारू पीता है और गोल्फ़ खेलता है — गोवा गवर्नर
छोटा अखबार।
गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि गवर्नर का कोई काम नहीं होता है। कश्मीर में जो गवर्नर होता है वो अक्सर दारू पीता है और गोल्फ़ खेलता है।
समाचार सूत्रों के अनुसार एक वीडियो में उन्हें ये कहते सुना जा सकता है कि बाकी जगह तो गवर्नर होते हैं वो आराम से रहते हैं, किसी झगड़े में पड़ते नहीं हैं। मुझे बिहार में भेजा गया, कोशिश की वहां शिक्षा में सुधार करने की। वहां 110 कॉलेज थे नेताओं के, जिनमें एक भी अध्यापक नहीं था। बीएड का दाखिला करते थे, तीस लाख रुपये देते थे। मैंने सारे खत्म किए और सेंट्रलाइज्ड इम्तिहान कराया।
आपको बता दें कि सत्यपाल मलिक गोवा से पहले जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रह चुके हैं।
addComments
Post a Comment