दिल्ली हिंसा को लेकर अभिनेत्री सुभद्रा मुखर्जी का भाजपा से इस्तीफा

दिल्ली हिंसा को लेकर अभिनेत्री सुभद्रा मुखर्जी का भाजपा से इस्तीफा
  
छोटा अखबार।
राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर आहत बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री सुभद्रा मुखर्जी ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा बंगाल के भाजपा प्रदेशअध्यक्ष दिलीप घोष को सौंप दिया है। 
सुभद्रा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मैं बहुत ही उम्मीदों के साथ भाजपा के साथ जुड़ी थी लेकिन हाल ही में दिल्ली में हुई हिंसा, माहौल में हिंसा और घृणा देख मैं बहुत ही निराश और आहत हूं। धर्म के नाम पर लोग एक-दूसरे का गला क्यों काट रहे हैं? मैं 40 लोगों की मौत के बाद बहुत ही ज्यादा व्याकुल हूं। मैं इस तरह की राजनीति से खुद को नहीं जोड़ना नहीं चाहती हूं। जहां लोगों को उनको धर्म के आधार पर पहचाना जाए न कि मानवता के आधार पर।



बंगाल समाचार सूत्रों के अनुसार मुखर्जी ने कहा कि दिल्ली में क्या हो रहा है। कई लोग मार दिए गए और कई घरों में आग लगा दी गई। दंगों ने लोगों को बांट दिया। पार्टी के नेता अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा के द्वेषपूर्ण भाषण के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा। क्या हो रहा है। दंगों के दृश्य ने मुझे पूरी तरह से हिला दिया। मुझे लगा कि मुझे ऐसी पार्टी में नहीं होना चाहिए। जो अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने में चयनात्मक हो। मैं ऐसी पार्टी से दूरी बनाना पसंद करूंगी, जिसमें अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा जैसे लोग हों।
वहीं दुसरी ओर सुभद्रा के इस बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिक भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी ने कभी विचारधारा के साथ समझौता नहीं किया है। हमने शरणार्थी और घुसपैठियों के अंतर की बात की है। हम भी समेकित भारत में विश्वास करते हैं और दिल्ली में हुई हिंसा में बीजेपी का कोई हाथ नहीं है।
भट्टाचार्य ने कहा कि उन्हें मुखर्जी के फैसले के बारे में पहले से ही जानकारी थी। उम्मीद है कि वह इस पर फिर से विचार करेंगी।


बता दें कि सुभद्रा मुखर्जी साल 2013 में भाजपा में शामिल हुई थीं। सुभद्रा बंगाली फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम कर चुकी हैं। सुभद्रा ने साफ किया है कि वह नागरिकता कानून के खिलाफ नही हैं अगर यह धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करता है तो।
वहीं प्रदेश भाजपा का कहना है कि उम्मीद है वह एक बार अपने फैसले पर फिर से विचार कर सकती हैं।


Comments

Popular posts from this blog

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस