देश की भलाई में महिलाएं छह बच्चे पैदा करें —मादुरो
छोटा अखबार।
अपने देश की भलाई के लिए वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने महिलाओं को छह बच्चे पैदा करने का अनुरोध किया है। टीवी के एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने कहा कि महिलाओं को बच्चे पैदा करना जारी रखना चाहिए।
इस समय वेनेज़ुएला गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। वहीं देश में खाद्यान्न संकट भी छाया हुआ है। यूनिसेफ़ की रीपोर्ट के अनुसार साल 2013 से साल 2018 के बीच देश के कुल बच्चों में से 13 फ़ीसदी बच्चे कुपोषित पाए गए है।
राष्ट्रपति ने टीवी कार्यक्रम के बीच कहा कि हर महिला के कम से कम छह बच्चे होने चाहिए। ईश्वर आपको अपना आशीर्वाद दे और आप छह लड़कों और लड़कियों को पैदा करें।
दुसरी ओर विपक्ष के नेता ख़ुआन गोइदो के समर्थकों ने मादुरो के इस बयान पर नाराज़गी जाहिर की है। समर्थकों का कहना है कि अस्पताल काम नहीं कर रहे हैं। इंजेक्शन्स की कमी है। महिलाएं अपने बच्चों को अपना दूध नहीं पिला सकतीं क्योंकि वो ख़ुद कुपोषित हैं और बाहर से बेबी फूड ख़रीद पाना उनके लिए मुश्किल है। मादुरो और उनके समर्थक जो ऐसा कहते हैं, यह पूरी तरह उनकी मानसिक अनभिज्ञता को दिखाता है।
addComments
Post a Comment