अंबानी ने कहा कि, वह दिवालिया हैं

अंबानी ने कहा कि, वह दिवालिया हैं


छोटा अखबार।
खबर सूत्रों के अनुसार दुनिया के छठे सबसे धनी आदमी रहे अनिल अंबानी को तीन चीनी बैंक 700 मिलियन डॉलर  रक़म की वसूली के लिए ब्रितानी हाई कोर्ट में ले गए। कोर्ट में अंबानी ने कहा है कि उनकी शुद्ध संपत्ति शून्य है और वह दिवालिया हैं। इस रकम में कर्ज़ पर लगा ब्याज़ भी शामिल है।



इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ़ चाइना लिमिटेड (आईसीबीसी), चाइना डिवेलपमेंट बैंक और एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ़ चाइना ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) को कर्ज़ दिया था जो उन्हें वापस नहीं मिला। कंपनी इन दिनों दिवालिया घोषित किए जाने की प्रक्रिया में लगी हुई है। बैंकों ने कोर्ट से अपील की कि वे अंबानी को लगभग 4, 690 करोड़ की रकम कोर्ट में जमा करवाने का आदेश जारी करे। लेकिन जज ने निर्णय किया कि अंबानी को अदालत में 100 मिलियन डॉलर क़रीब जमा करवाने होंगे। शुक्रवार को हुई कार्यवाही के दौरान अंबानी के बेटे अनमोल कोर्ट में उपस्थित रहे। चीनी बैंकों का दावा है कि इस कर्ज़ के लिए अंबानी ने निजी तौर पर गारंटी दी थी मगर इस दावे को अंबानी ग़लत बताते हैं।


 


Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को मिलेगा रोजगार

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

फ़ार्मा कंपनियां डॉक्टरों को रिश्वत में लड़कियां उपलब्ध कराती हैं — प्रधानसेवक

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस