अशोक गहलोत का खजाना क्या दिमाग भी खाली है — पूनिया

अशोक गहलोत का खजाना क्या दिमाग भी खाली है — पूनिया


छोटा अखबार।
एक ओर जहां कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा अस्पताल में बच्चों की मौतों का सिलसिला जारी है। वहीं बीजेपी शासित गुजरात के एक अस्पताल में भी 100 से अधिक बच्चों के मारे जाने का मामला सामने आया है। इस मुद्दे को कांग्रेस ने भी ख़ूब ज़ोर-शोर से उठाया है।



ख़बरों के अनुसार गुजरात के राजकोट ज़िले के एक सरकारी अस्पताल में दिसंबर महीने में 111 बच्चों की मौत हुई है। अहमदाबाद में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने इन आंकड़ों के बारे में बताते हुए कहा कि इन मौतों की वजह सर्दी है और राज्य में शिशु मृत्यु दर कम हुई है।



वहीं राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा है सरकार को इस बात का बड़ा दु:ख है और सरकार संकट की इस घड़ी में उन परिवारों के साथ खड़ी। अस्पताल का मेंटेनेंस का काम पूरा हो चुका है। भाजपा की आलोचना करते हुए गुजरात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित चवडा ने सवाल किया है कि क्या सरकार को चिंता नहीं करनी चाहिए। वो भी तब जब देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री गुजरात से ही हों। दुसरी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राज्य की सरकार और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि अशोक गहलोत का खजाना क्या दिमाग भी खाली है।  


Comments

Popular posts from this blog

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस

ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को मिलेगा रोजगार

फ़ार्मा कंपनियां डॉक्टरों को रिश्वत में लड़कियां उपलब्ध कराती हैं — प्रधानसेवक