आग में 3 मजदूर जिंदा जले

आग में 3 मजदूर जिंदा जले


छोटा अखबार।
राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में स्थित एक तीन मंजिला निर्माणाधीन मकान में मंगलवार देर रात अचानक आग लग गई। जिसमें 3 मजदूर जिंदा जल गए। वहीं अन्य 3 मजदूर झुलस गए। जिनका जयपुरिया अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं इन 3 घायलों में से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने आग पर करीब 1 घंटे बाद काबू पा लिया।



पुलिस के अनुसार, बजाज नगर थाना इलाके में अनीता कॉलोनी के अनन्य अग्रवाल के 3 मंजिला निर्माणाधीन मकान में अचानक आग लग गई। आग दूसरी मंजिल पर लगी जहां करीब 2 दर्जन से अधिक मजदूर डेंटिंग-पेंटिंग का काम कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया गया है।


पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से झुलसे लोगों को अस्पताल के लिए रवाना किया। इस हादसे में गंभीर रूप से झुलस चुके तीन मजदूरों ने दम तोड़ दिया। दो मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर करीब 1 घंटे बाद काबू पाया। पुलिस ने बताया कि मृतकों में अजहर हुसैन, निजाम और सौरव उर्फ सादिक है। वहीं गंभीर घायल मजदूर सौरभ और चमर बहादुर है। जिनका जयपुरिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। 


Comments

Popular posts from this blog

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस

फ़ार्मा कंपनियां डॉक्टरों को रिश्वत में लड़कियां उपलब्ध कराती हैं — प्रधानसेवक

ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को मिलेगा रोजगार