26,085 बेरोजगारों और स्वरोजगारों ने की आत्महत्या 


26,085 बेरोजगारों और स्वरोजगारों ने की आत्महत्या 


छोटा अखबार।
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने हाल ही में जारी रिपोर्ट(एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार, साल 2018 में 12,936 बेरोजगारों ने और स्वरोजगार से जुड़े 13,149 लोगों ने खुदकुशी की।यह आंकड़ा कृषि क्षेत्र से जुड़े खुदकुशी करने वाले 10,349 लोगों की तुलना में कहीं अधिक है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 2018 में प्रति दिन औसतन 35 बेरोजगारों और स्वरोजगार से जुड़े 36 लोगों ने खुदकुशी की है। इन दोनों श्रेणियों को मिलाकर उस साल 26,085 लोगों ने आत्महत्या की।



रिपोर्ट के अनुसार साल 2018 में कुल 5,773 किसानों में से 5,457 पुरुष और 306 महिलाएं शामिल थी। कुल 4,586 कृषि मजदूरों में से 4,071 पुरुष और 515 महिलाएं शामिल थी। एनसीआरबी आंकडों के अनुसार 2018 में आत्महत्या के 1,34,516 मामले सामने आए जो 2017 की तुलना में 3.6 फीसद अधिक है। उस वर्ष आत्महत्या की दर 2017 की तुलना 0.3 फीसद बढ़ गई।



आत्महत्या दर प्रति एक लाख पर होने वाली आत्महत्याएं हैं। आंकड़ों के अनुसार 1707 सरकारी कर्मचारियों ने खुदकुशी की जो आत्महत्या करने वाले कुल लोगों में 1.3 प्रतिशत है। निजी क्षेत्रों में नौकरी करने वाले 5246 लोगों ने आत्महत्या की जो कुल संख्या का 6.1 फीसद है। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के 2022 कर्मचारियों ने खुदकुशी कर ली जो कुल संख्या का 1.5 प्रतिशत है। ऐसा कदम उठाने वाले विद्यार्थियों एवं बेरोजगारों की संख्या क्रमश: 10,159 और 12,936 हैं जो कुल संख्या का क्रमश: 7.6 और 9.6 फीसद हैं।



रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 17,972 आत्महत्या के मामले सामने आए। तमिलनाडु में 13,896, पश्चिम बंगाल में 13,255, मध्य प्रदेश में 11,775 और कर्नाटक में 11,561 आत्महत्या के मामले सामने आए। वर्ष 2018 में इन पांचों राज्यों में हुए आत्महत्याएं कुल आत्महत्याओं का 50.9 प्रतिशत है।


Comments

Popular posts from this blog

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस