1600 कि.ग्रा. नकली मिल्क केक को किया नष्ट

1600 कि.ग्रा. नकली मिल्क केक को किया नष्ट


जयपुर छोटा अखबार। जयपुर रेंज में खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों का करने वालो की धरपकड का विशेष अभियान रेंज मे जारी है।अलवर तथा भिवाडी से निरन्तर मिलावटी व नकली पदार्थों के कारोबार करने वालो के पुख्ता सूचना प्राप्त होने पर एक विशेष दल का गठन किया गया। रेंज कार्यालय व जिला ग्रामीण मे पदस्थापित अधिकारी एवं कार्मिकों तथा खाद्य एवं सुरक्षा विभाग जयपुर के केन्द्रीय जांच अधिकारियों को सम्मिलित कर विशेष दल का गठन किया गया। विशेष दल द्वारा पुलिस किशनगढबास जिला भिवाडी में भूर पहाडी तथा ओदरा में कार्यवाही करते हुये दो मिलावट द्वारा संचालित नकली मिल्क केक बनाने के अवैध कारखानो पर दबिश देकर 1600 किलो मिल्क केक जप्त कर नष्ट किया गयाउक्त कारखानो से कच्चा माल भी बरामद किया गया। संबंध में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा अवगत कराया गया कि कच्चे माल से 50 किलो से ज्यादा नकली मावा बनाया जा सकता है।


  विशेष दल द्वारा भूर पहाडी मोठूका रोड स्थित आसू खां पुत्र रम्मू मेव जाति मेव उम्र 18 साल निवासी भूर पहाडी किशनगढ़बास के कारखाने पर दबिश देकर 310 किलो तैयार नकली मिल्क केक तथा नकली मिल्क केक बनाने का सामान जप्त किया तथा वहां से रवाना होकर ओदरा स्थित आसू खां पुत्र चांद खां मेव जाति मेव उम्र 50 साल निवासी ओदरा के कारखाने पर दबिश देकर 1260 किलो तैयार नकली मिल्क केक तथा नकली मिल्क केक बनाने का सामान जप्त किया। इसके अतिरिक्त उल्लेखनीय तथ्य यह है कि आसू पुत्र चांद मेव के कारखाने से एफएसएसआई द्वारा जारी प्रमाण पत्र की फोटो प्रति प्राप्त हुई है, जिसकी भी जांच जारी है। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियो के द्वारा नमूना प्राप्त कर मौके पर नष्टीकरण की कार्यवाही करवाई गई। आरोपियों से पूछताश में ज्ञात हुआ की इनके द्वारा नकली खाद्य पदार्थो की सप्लाई राजस्थान के अलावा दिल्ली, हरियाणा, मुम्बई, बैगलोर, गोवा, यू पी. तथा बिहार तक की जाती है।



Comments

Popular posts from this blog

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस

ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को मिलेगा रोजगार

फ़ार्मा कंपनियां डॉक्टरों को रिश्वत में लड़कियां उपलब्ध कराती हैं — प्रधानसेवक