Posts

Navy News: 10वीं और 12वीं पास को इंडियन नेवी में नौकरी का अवसर, 18 जुलाई तक करें आवेदन

Image
Navy News: 10वीं और 12वीं पास को इंडियन नेवी में नौकरी का अवसर, 18 जुलाई तक करें आवेदन छोटा अखबार। नौसेना ने ग्रुप 'C' के लिये विभिन्न पदों पर भर्तियों की अधिसूचना जारी की है। कुल 1100 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई 2025 से आरंभ हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 18 जुलाई 2025 तक आधिकारिक पोर्टल joinindiannavy.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएँ और आयु सीमाएँ निर्धारित की गई हैं। अधिक जानकारी के लिये आधिकारिक पोर्टल का अवलोकन करें।

Job News: 10वीं पास युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, आवेदन 11 जुलाई 2025 से

Image
Job News: 10वीं पास युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, आवेदन 11 जुलाई 2025 से  छोटा अखबार। प्रदेश में भजनलाल सरकार 10वीं पास युवाओं को सरकारी नौकरी देने जा रही है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लैब अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक अभ्यर्थी 11 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिसूना के अनुसार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में कुल 54 पदों पर लैब अटेंडेंट की नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें से 6 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं। इसके लिये अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है और देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने का ज्ञान व राजस्थान की संस्कृति की समझ भी होना जरूरी है। वहीं उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए जिसमें 1 जनवरी 2026 को आधार माना जायेगा और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी। आवेदन की अंतिम तिथि 9 अगस्त 2025 है। ज्यादा जानकारी के लिये राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर अवलोकन कर आवेदन करें।

RGHS News :आरजीएचएस योजना खटाई में, निजी अस्पतालों में नहीं होगा 15 जुलाई से कैशलेस इलाज

Image
RGHS News :आरजीएचएस योजना खटाई में, निजी अस्पतालों में नहीं होगा 15 जुलाई से कैशलेस इलाज छोटा अखबार।  प्रदेश में निजी अस्पतालों के संगठनों ने संयुक्त बयान जारी किया है कि वे 15 जुलाई से कैशलेस इलाज नहीं करेगें। इससे सरकार की आरजीएचएस योजना खटाई में पड़ सकती है। संगठनों ने अपने बयानों में कहा है कि अब हम संचालित योजना राजस्थान गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम में कैशलेस इलाज नहीं करेगें, अब केवल पुर्नभरण मॉडल पर ही इलाज करेंगे। अपनी इस मांग को लेकर निजी अस्पताल योजना का 15 जुलाई प्रात: 8 बजे से बहिष्कार करेगें। उन्होने बताया कि लाभार्थियों को उपचार के बाद आवश्यक दस्तावेजों से सीधे सरकार से पुनर्भरण प्राप्त करना होगा।  विभाग योजना की समीक्षा कर रहा है। निजी अस्पतालों की ओर से योजना बंद करने की हमारे पास कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है। बुलाकर बात करेंगे।   गजेन्द्र सिंह खींवसर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री वर्तमान हालातों में ओपीडी सेवाओं और फार्मेसी में विशेष रूप से पुनर्भरण आधारित मॉडल ही एकमात्र स्थायी और पारदर्शी समाधान है। इससे सरकार की गड़बड़ी की सभी शंकाएं समाप्त हो जाएगी। डॉ.वि...

Rajasthan News: 15 जुलाई तक भौतिक सत्यापन नहीं करवाने पर लाभार्थियों को नहीं मिलेगी पेंशन

Image
Rajasthan News: 15 जुलाई तक भौतिक सत्यापन नहीं करवाने पर लाभार्थियों को नहीं मिलेगी पेंशन  छोटा अखबार। सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ ले रहे लाभार्थियों को आगामी 15 जुलाई 2025 तक भौतिक सत्यापन करवाना अनिवार्य होगा। 15 जुलाई तक भौतिक सत्यापन नहीं करवाने वाले पेंशनर्स को आगामी माह से सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित हो सकते हैं । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक बी.पी. चंदेल ने बताया कि जयपुर जिले में मुख्यमंत्री वृद्धावस्था सम्मान पेंशन, विधवा पेंशन, विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन के कुल 6 लाख 8 हजार 861 पेंशनर्स को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत लाभान्वित किया जा रहा है। राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत, पेंशनर्स को प्रतिवर्ष नवम्बर-दिसम्बर माह में भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य है, लेकिन जयपुर जिले के 82 हजार 934 पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन नहीं करवाया गया है। वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक जितेन्द्र कुमार सेठी ने बताया कि विभाग द्वारा भौतिक सत्यापन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। नियत तिथि तक भौतिक सत्यापन से शेष...

Job News: उचित मूल्य की दुकानों के लिये आवेदन 29 जुलाई तक

Image
Job News: उचित मूल्य की दुकानों के लिये आवेदन 29 जुलाई तक छोटा अखबार। राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लि.,जयपुर के स्तर से एफएमसीजी उत्पादों के उत्पादनकर्ताओं/एग्रीगेटर्स का Empanelment करने हेतु नवीन ईओआई (रूचि की अभिव्यक्ति) दिनांक 08.07.2025 को जारी की गई है। इसकी प्री- ईओआई बैठक निगम मुख्यालय पर दिनांक 15 जुलाई को सुबह 11:00 बजे एवं e-Proc पोर्टल पर ईओआई हेतु ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई को सांय 06:00 बजे नियत की गई है। ईओआई से संबंधित समस्त जानकारी SPPP पोर्टल, e-Proc पोर्टल व निगम की बेवसाईट rsfcsc.com से प्राप्त की जा सकती है। निगम कार्यालय में उपस्थित होकर या हेल्पडेस्क नं. 0141-2744484 से भी कार्यालय समय में जानकारी प्राप्त की जा सकती है । उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के अनुसार प्रदेशभर में 5000 उचित मूल्य की दुकानों पर अन्नपूर्णा भंडार खोले जाने है। योजना का मुख्य उद्देश्य अल्प आय वर्ग के परिवारों को रोजमर्रा की आवश्यकता का सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाना है। साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत कार्यरत उचित मूल्य दुकानदा...

Saras News: राजधानी दिल्ली में सरस की रहेगी धूम, देशी घी मिलेगा रियायती दर पर

Image
Saras News: राजधानी दिल्ली में सरस की रहेगी धूम, देशी घी मिलेगा रियायती दर पर छोटा अखबार। देश की राजधानी दिल्ली में अब राजस्थान का प्रसिद्ध सरस घी मिलेगा। इसके लिए दिल्ली के मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल ऐरिया में राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी द्वारा सरस घी का रिटेल आउटलेट/काउंटर खोला गया है। आउटलेट का उद्घाटन गुरुवार को राजस्थान डेयरी के मार्किटिंग महाप्रबंधक संतोष कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर राजस्थान डेयरी के दिल्ली स्थित संपर्क कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी और डिस्ट्रीब्यूटर उपस्थित थे। श्री शर्मा ने बताया कि दिल्ली में राजस्थान डेयरी के प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग को देखते हुए यह आउटलेट खोला गया है। उन्होंने बताया कि आउटलेट में रिटेल बिक्री को बढ़ावा देने के लिए देसी घी को रियायती दरों पर दिया जाएगा। इस आउटलेट पर आधा लिटर 303 रूपये वाले घी कीमत 277 रूपये, 603 रूपये कीमत वाले एक किलो घी की कीमत 552 रूपये, 200 ग्राम घी 112 रूपये और 5 लिटर टिन की कीमत 2795/- रूपये रखी गई है। इसी प्रकार गाय की आधा लिटर घी की कीमत 286 रूपये, एक लिटर घी की कीमत 571 रुपये व 5 लिटर टिन की कीमत 2894/- रुपये रखी गई है। श्...

Rajasthan News: सिंगल यूज़ प्लास्टिक के व्यापार पर होगी सख्त कार्रवाई —मुख्य सचिव

Image
Rajasthan News: सिंगल यूज़ प्लास्टिक के व्यापार पर होगी सख्त कार्रवाई —मुख्य सचिव छोटा अखबार। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बेहद घातक है, इससे जनस्वास्थ्य, जलवायु और जैव विविधता पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने प्रतिबंधित प्लास्टिक उत्पादों के निर्माण, भंडारण और विक्रय में संलिप्त कारखानों और व्यापारियों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। श्री पंत गुरुवार को शासन सचिवालय में सिंगल यूज़ प्लास्टिक रोकथाम टास्क फोर्स की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि अंतर्राज्यीय परिवहन के माध्यम से हो रही सिंगल यूज़ प्लास्टिक की आपूर्ति पर रोक लगाने के लिए परिवहन और वाणिज्य कर विभाग समन्वित रणनीति तैयार करें। उन्होंने संबंधित विभागों से इस दिशा में गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।  उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को निर्देशित किया कि सोशल मीडिया, विज्ञापन, विशेष लेखों, सफलता कहानियों और समाचारों के माध्यम से आमजन को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाए। इसके स्थान पर कपड़े, जूट औ...