Posts

C M NEWS: मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया इंडिया स्टोनमार्ट मोबाइल ऐप

Image
C M NEWS: मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया इंडिया स्टोनमार्ट मोबाइल ऐप छोटा अखबार। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जयपुर में इंडिया स्टोनमार्ट मोबाइल ऐप का औपचारिक शुभारंभ किया। स्टोन उद्योग के लिए यह अपनी तरह की पहली व्यापक डिजिटल पहल मानी जा रही है। जिसके माध्यम से उद्योग को एक समर्पित डिजिटल इकोसिस्टम उपलब्ध कराया गया है। इंडिया स्टोनमार्ट ऐप के जरिए पहली बार स्टोन उद्योग को ई-स्टॉल, डिजिटल मार्केटप्लेस, नेटवर्किंग, इवेंट अपडेट्स और AI-सक्षम सर्च जैसी उन्नत सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी। यह ऐप प्रदर्शकों, खरीदारों और उद्योग से जुड़े सभी हितधारकों के लिए व्यापार, संवाद और सहयोग को सरल और प्रभावी बनाएगा। लॉन्च कार्यक्रम में स्टोनमार्ट के संयोजक नटवर अजमेरा, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सह महामंत्री नरेश पारीक, राष्ट्रीय सचिव अंजू सिंह और पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष योगेश गौतम सहित स्टोन उद्योग के प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने इस डिजिटल पहल को स्टोन उद्योग के भविष्य के लिए एक निर्णायक कदम बताया। इंडिया स्टोनमार्ट ऐप के माध्यम से डिजिटल ई-स्टॉल और AI-आधारित सर्च तकनीक स्...

E-PAPER

Image
E-PAPER

Rajasthan News: जालोर में भादरुणा को पंचायत समिति बनाने की घोषणा का किया विरोध

Image
 Rajasthan News: जालोर में भादरुणा को पंचायत समिति बनाने की घोषणा का किया विरोध छोटा अखबार। मंगलवार को जालोर में भादरुणा को पंचायत समिति बनाने की घोषणा को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रर्दशन किया। ग्रामीण बागोड़ा रोड होकर जिला मुख्यालय पहुंचे। वहीं पंचायत समिति से रेलवे स्टेशन, आहोर चौराहे तक पहुंचने पर तैनात जाब्ते ने वाहनों को रुकवा दिया। ऐसे में ग्रामीणों ने पैदल ही कलक्ट्रेट की ओर कूच किया। 15 मिनट तक चली मशक्कत में लोगों ने पुलिस के सुरक्षा घेरे को तोड़ने का प्रयास किया और भीड़ ने पहले ही प्रयास में एक छोर पर लोहे के बेरिकेट्स को गिरा दिया। वहीं भीड़ को रोकने के लिये पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सुरक्षा घेरे को बहाल किया। इस दौरान धरने पर पहुंचे लोग कलक्टर को बाहर बुलाने की मांग करने लगे। धरने पर पहुंचे लोग कलक्टर को बाहर बुलाने की मांग करने लगे।  विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों का विरोध किया और 'पुन: झाब को पंचायत समिति घोषित करने की मोग की। भाजपा के युवा मोर्चा मंडल के डूंगर सिंह ने कहा कि 'पुन: झाब को पंचायत समिति घोषित करें और जनमानस के ह...

Rajasthan News: प्रदेश में सरकार खोलेगी 5 हज़ार अन्नपूर्णा भंडार

Image
Rajasthan News: प्रदेश में सरकार खोलेगी 5 हज़ार अन्नपूर्णा भंडार छोटा अखबार। प्रदेश में अल्प आय वर्ग के परिवारों को रोजमर्रा की आवश्यकता का सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने हेतु 5 हज़ार उचित मूल्य दुकानों पर अन्नपूर्णा भंडार खोले जाने प्रस्तावित है। इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के सानिध्य में उत्पादों के राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के उत्पादकों व एग्रीगेटर्स के सुझाव आमंत्रित करने हेतु महत्वपूर्ण बैठक आगामी 3 फ़रवरी को प्रातः 11.30 बजे निगम मुख्यालय, जयपुर मे आयोजित की जाएगी।  राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड ने एफएमसीजी उत्पादों के सभी एग्रीगेटर्स एवं उत्पादकों को अपने सुझाव उपलब्ध कराने हेतु बड़ी संख्या में बैठक में भाग लेने का आव्हान किया है। अधिक जानकारी हेतु एफएमसीजी उत्पादों के एग्रीगेटर्स और उत्पादक निगम मुख्यालय के दूरभाष नं 0141-2744484 पर संपर्क कर सकते हैं।

C M NEWS: राज्य सरकार युवाओं का सर्वांगीण विकास कर रही सुनिश्चित —मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS: राज्य सरकार युवाओं का सर्वांगीण विकास कर रही सुनिश्चित —मुख्यमंत्री   छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का मानना है कि युवा प्रदेश के भविष्य निर्माता हैं। वे राज्य की आबादी का प्रमुख हिस्सा होने के साथ ही प्रदेश की सबसे बड़ी शक्ति भी है। बदलते वैश्विक परिदृश्य और तकनीक में आ रहे नित नए बदलाव के साथ ही सामाजिक व आर्थिक चुनौतियों के बीच युवाओं को सही दिशा देना आवश्यक है। राज्य सरकार जनसंख्या और बदलती परिस्थितियों को देखते हुए पूर्व में लागू युवा नीति में नवीन प्रावधान करते हुए राजस्थान युवा नीति 2026 लेकर आई है।  नवीन नीति का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नेतृत्वकर्ता और जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करना है। इस नीति के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान कर उन्हें आर्थिक प्रगति और सामाजिक परिवर्तन में सक्रिय भागीदार बनाया जाएगा। नीति में युवाओं का कौशल विकास कर रोजगार प्रदान करने के साथ ही उनके सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है। युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए लाई गई राजस्थान युवा नीति-2026 युवाओं को रोजगार और कौशल के नए अवसर प्रदान करने के उन्हें ...

Jaipur News: सरकारी अस्पतालों में केवल 70 प्रतिशत दवा उपलब्ध, 30 प्रतिशत का टोटा

Image
Jaipur News: सरकारी अस्पतालों में केवल 70 प्रतिशत दवा उपलब्ध, 30 प्रतिशत का टोटा  छोटा अखबार। समाचार माध्यमों की खबरों के अनुसार जयपुर के सरकारी अस्पतालों में 30% दवाइयां आउट ऑफ स्टॉक है। इससे सरकार की मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के प्रति आमजन का भरोसा टूटने लगा है।    आपको बतादें कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत मरीजों को मुफ्त में दवा का वितरण किया जाता है। लेकिन अधिकांश मरीजों को पूरी दवा एक ही काउंटर से नहीं मिल पाती है और दवाओं की अनुपलब्ध बता दिया जाता है।  वहीं सरकारी अस्पतालों में निशुल्क दवा योजना में प्रावधान के अनुसर दवा अनुपलब्ध होने पर अस्पताल की जिम्मेदारी है कि वह लोकल परचेज से मरीज को दवा उपलब्ध करवाए। लेकिन मरीजों को इसकी जानकारी नहीं दी जाती और न ही इसके काउंटर की कोई उचित व्यवस्था है। जानकारी में आया है कि जयपुर के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में 25 से 35 प्रतिशत आवश्यक दवाइयां अस्थायी रूप से आउट ऑफ स्टॉक रहती हैं। स्टॉक खत्म होने की स्थिति में अस्पताल प्रशासन लोकल परचेज से दवा उपलब्ध कराने की बात कहता है। लेकिन इसकी प्रक्रिया धीमी और जटिल होन...

Bank Strike: प्रदेश में आज बैंकों में हड़ताल, नहीं खुलेंगे बैंक

Image
Bank Strike: प्रदेश में आज बैंकों में हड़ताल, नहीं खुलेंगे बैंक छोटा अखबार। प्रदेश सहित पूरे देश में आज बैंकों में हड़ताल रहेगी इस दौरान बैंक नहीं खुलेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है।  यूएफबीयू ने मांग की है कि बैंकों में 5 दिन काम होना चाहिए और 2 दिन छुट्टी की नई व्यवस्था लागू की जाए। वर्तमान में बैंक कर्मचारियों को हर माह दूसरे और चौथे शनिवार को ही छुट्टी मिलती है। हड़ताल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन बैंक सहित सार्वजनिक क्षेत्र के कई बैंक शामिल हैं। वहीं बैंक कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज होगा। आपको बतादें कि 24 जनवरी से आज 27 जनवरी तक बैंकों में कार्य नहीं होगा। यानि लगातार 4 दिन बैंकें बंद रहेगी।