Posts

C M NEWS: युवा मताधिकार के साथ राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का भी करें बोध मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS: युवा मताधिकार के साथ राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का भी करें बोध  मुख्यमंत्री  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सांगानेर स्थित कैम्प कार्यालय में नव मतदाताओं का सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्र के निर्माता होने के साथ ही भविष्य के कर्णधार भी हैं। वे अपने मताधिकार का उपयोग करने के साथ ही राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का भी बोध करें। श्री शर्मा ने कहा कि नव मतदाता यह विचार करें कि हमारे देश और प्रदेश का स्वरूप कैसा हो, क्योंकि प्रत्येक वोट देश और प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।    श्री शर्मा ने कहा कि युवा राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को आत्मसात करे और हमारे पूर्वजों के बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाएं। उन्होेंने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले दो वर्ष में युवाओं के हित में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। पूर्ववर्ती सरकार के समय पेपरलीक कर युवाओं के सपनों पर कुठाराघात करने वालों को हमने गिरफ्तार कर सजा दिलवाई है। राज्य सर...

Jaipur News: एमएनआईटी जयपुर में 'एनुअल व्हाइट पार्टी 2026' का हुआ शानदार आयोजन: फैशन और रचनात्मकता के संगम में डूबा पूरा परिसर

Image
Jaipur News: एमएनआईटी जयपुर में 'एनुअल व्हाइट पार्टी 2026' का हुआ शानदार आयोजन: फैशन और रचनात्मकता के संगम में डूबा पूरा परिसर छोटा अखबार। मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी), जयपुर के वीएलटीसी (VLTC) लॉन्स में 'एनुअल व्हाइट पार्टी 2026' का भव्य आयोजन किया गया। एमएनआईटी फैशन क्लब और आर्द्रा मीडिया की ओर से आयोजित और 'इंडियन समिट' द्वारा सहयोगी इस फैशन इवेंट ने अपनी भव्यता और रचनात्मकता से युवाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में न केवल फैशन का जलवा दिखा, बल्कि शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों के अद्भुत समन्वय की झलक भी देखने को मिली। सितारों से सजी शाम और दिग्गज हस्तियों की मौजूदगी— इस हाई-प्रोफाइल इवेंट में ग्लैमर जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लवीना टंडन, विख्यात ज्वेलरी डिज़ाइनर इंद्रजीत दास, और मिस राजस्थान 2015 निकिता शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। इसके साथ ही मीनाक्षी वशिष्ठ, आर्द्रा मीडिया के संस्थापक प्रेरक मिश्रा और इंडियन समिट के संस्थापक प्रियांश भारद्वाज ने भी कार्यक्रम की...

Bharatpur News : भरतपुर में नाबालिग बेटी को बचाने गई मां को युवको ने घसीट कर मार डाला

Image
Bharatpur News : भरतपुर में नाबालिग बेटी को बचाने गई मां को युवको ने घसीट कर मार डाला छोटा अखबार। भरतपुर जिले के सीकरी में गांव के कुछ युवाओं ने एक महिला को घसीट कर मारने का मामला संज्ञान आया है। जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतका कि 13 वर्षीय नाबालिग बेटी से गांव का ही एक युवक अभद्र भाषा में बात कर रहा था। घटना का पता लगने पर मृतका ने विरोध किया। विरोध करने से नाराज युवक ने अपने सथियों के साथ मिलकर मारपहट करने लगा और मृतका के गले में चुन्नी डाल कर घसीटते हुए ले गए। इस दौरान मृतका गम्भीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंचे पति ने मृतका को तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अलवर जिला अस्पताल रेफर कर दिया और अलवर अस्पताल में इलाज के दौरान मृतका ने दम तोड़ दिया। पति ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मृतका के पति की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधन कर रही है।  

Bhilwad News: भीलवाड़ा के गांव नानोदिया में मिला नवजात बच्ची का शव

Image
Bhilwad News: भीलवाड़ा के गांव नानोदिया में मिला नवजात बच्ची का शव  छोटा अखबार। भीलवाड़ा जिले में बनेड़ा थाना के नानोदिया गांव में एक नवजात बच्ची को सड़क किनारे झाड़ियों में छोड़ का मामला फिर संज्ञान में आया है। गांव में एक कुमांता ने भीलवाड़ा को फिर से शर्मसार कर दिया। जानकारी के अनुसार एक नवजात बच्ची सड़क किनारे झाड़ियों में मिली, वहां मासूम को जंगली जानवरों ने नोच डाला। मौके पर पहुचे स्थानीय लोगों इस घटना की सूचना 108 एंबुलेंस सेवा को दी। सूचना मिलते हीं एंबुलेंस तत्काल मौके पर पहुंची और नवजात के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेड़ा पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद नवजात बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं मौके पहुची पुलिस नेर मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है और नवजात को छोड़ने वाली महिला की पहचान करने का प्रयास किए जा रहा हैं।

Rajasthan News: जनसंपर्क विभाग की नकारात्मकता और लघु समाचार पत्रों का 'मौन' विद्रोह

Image
Rajasthan News: जनसंपर्क विभाग की नकारात्मकता और लघु समाचार पत्रों का 'मौन' विद्रोह छोटा अखबार। राजस्थान के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (DIPR) के गलियारों में इन दिनों विरोधाभास की स्थिति बनी हुई है। एक ओर जहाँ केंद्र और राज्य के उच्चाधिकारी सूचनाओं के सरल और भावनात्मक संप्रेषण की वकालत कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विभाग और प्रदेश के लघु व मध्यम समाचार पत्रों के बीच बढ़ती दूरियों ने सरकार की छवि को संकट में डाल दिया है। कथनी और करनी में अंतर- 23 जनवरी 2026 को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने स्पष्ट कहा था कि सरकारी सूचनाएं विश्वसनीयता और भावनात्मक अपील के साथ आमजन तक पहुंचनी चाहिए। इसी क्रम में राजस्थान के सूचना एवं जनसंपर्क शासन सचिव संदेश नायक ने भी कार्यशाला में प्रभावी कार्ययोजना बनाने की बात दोहराई। लेकिन धरातल पर स्थिति इसके उलट है। विभाग के अधिकारियों का पत्रकारों के प्रति रवैया कथित तौर पर सहयोगात्मक होने के बजाय नकारात्मक और प्रताड़नापूर्ण बना हुआ है। अघोषित रोक: मुख्यमंत्री की खबरों का बहिष्कार- विभाग के इसी नकारात्मक नजरिये और पत्रकारों के प्रति संव...

E-PAPER

Image
E-PAPER

Rajasthan News: प्रदेश में आज निजी बसों की हड़ताल

Image
Rajasthan News: प्रदेश में आज निजी बसों की हड़ताल छोटा अखबार। प्रदेश में आज बसों की हड़ताल रहेगी। बस ऑपरेटरों ने परिवहन विभाग पर भेदभावपूर्ण रवैया का आरोप लगाया है। इस कारण राजस्थान बस संचालक संघ ने राज्यव्यापी हड़ताल का एलान किया है। संघ ने सभी निजी बस संचालकों से हड़ताल को सफल बनाने का आहवान किया ​है। हड़ताल के दौरान स्लीपर कोच बसों का संचालन जारी रहेगा।  संघ के प्रदेश प्रवक्ता जगदीश चंद्र ओझा ने संचार माध्यमों को बताया कि परिवहन विभाग राज्य में निजी बस संचालकों पर लगातार अनुचित दबाव बना रहा है और मोटर वाहन अधिनियम के बिना उलघंन के निजी बसों के चालान काटे जा रहे हैं।  ओझा ने कहा कि रूट पर चल रही बसों के स्टेज कैरिज बसों में जंगला और सीढ़ी लगे होने का स्पष्ट प्रावधान होने के बावजूद जबरन इन्हें हटवाया जा रहा है और परिवहन विभाग केंद्र सरकार की नीति के विपरीत बसों पर कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा सरकार ने हमारी बात नहीं मानी तो हड़ताल लम्बी चल सकती है। इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।