Posts

E-PAPER

Image
E-PAPER

C M NEWS: ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी को होगा विशेष ग्राम सभा का आयोजन, मिलेगी विभिन्न सौगातें

Image
C M NEWS: ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी को होगा विशेष ग्राम सभा का आयोजन, मिलेगी विभिन्न सौगातें छोटा अखबार। प्रदेश में आयोजित होने वाली ‘ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम)-2026’ से पूर्व गिरदावर सर्किल स्तर पर 23 जनवरी (बसंत पंचमी) से विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2026 के संबंध में आयोजित समीक्षा में इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मीट में अधिक से अधिक कृषकों और पशुपालकों की सहभागिता सुनिश्चित करने और उन्हें धरातल पर विभागीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए ये शिविर महत्वपूर्ण सिद्ध होंगे।  श्री शर्मा ने कहा कि किसानों के लिए बसंत पंचमी का विशेष महत्व है क्योंकि यह रबी फसलों की कटाई के मौसम की शुरुआत का प्रतीक है, जो अच्छी पैदावार और समृद्धि की उम्मीद जगाती है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि 22 जनवरी को ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर ग्रामीणों को शिविरों के आयोजन के संबंध में जानकारी दी जाए।  प्रदेश में गिरदावर सर्किल स्तर पर इन शिविरों का आयोजन 23, 24, 25...

C M NEWS: प्रदेश में युवाओं को बिना ब्याज मिलेगा 10 लाख तक ऋण

Image
C M NEWS: प्रदेश में युवाओं को बिना ब्याज मिलेगा 10 लाख तक ऋण  छोटा अखबार। प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा 12 जनवरी को राज्यस्तरीय युवा महोत्सव के समापन समारोह के दौरान की गई घोषणा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है। इस गाइडलाइन में ऋण राशि शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तय की गई है। योजना में प्रदेश के एक लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उद्यमी बनाने का लक्ष्य है। योजना में 18 से 45 वर्ष के युवाओं को सूक्ष्म उद्योग स्थापित करने के लिए 10 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाना है। सरकार द्वारा जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। वहीं जारी गाइडलाइन के अनुसार योजना में शत-प्रतिशत ब्याज का पुनर्भरण का प्रावधान रखा गया है और 50 हजार रुपए तक की मार्जिन मनी व सीजीटीएमएसई (सूक्ष्म और लघु उद्यम क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट) शुल्क के पुनर्भरण भी होगा।  शैक्षणिक योग्यता के अनुसार 8वीं से 12वीं उत्तीर्ण लाभार्थी को सेवा व व्यापार क्षेत्र में 3.5 लाख रुपए और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 7.5 लाख रुपए का ऋण दिया जायेगा। इसमें मार्जिन मनी अधिकतम 3...

C M NEWS: प्रदेश में स्थानीय उद्योगों के लिये एक जिला एक उत्पाद नीति-2024 लागू

Image
C M NEWS: प्रदेश में स्थानीय उद्योगों के लिये एक जिला एक उत्पाद नीति-2024 लागू छोटा अखबार। प्रत्येक जिले के विशिष्ट उत्पादों को बढ़ावा देने, स्थानीय उद्योगों को मज़बूत करने और पूरे राज्य में रोज़गार के स्थाई अवसर पैदा करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने एक जिला एक उत्पाद नीति- 2024  लागू की है। योजना को लागू कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समावेशी आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की विशिष्ट पहल की है। राज्य के सभी 41 ज़िलों के उत्पादों की पहचान इस नीति के तहत कर ली गई है। नीति को लागू करने के लिए आधिकारिक दिशा-निर्देश गत वर्ष 19 फरवरी को जारी किए गए। उद्योग और वाणिज्य विभाग के आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि एक जिला एक उत्पाद नीति- 2024 राज्य में स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देती है। वित्तीय सहायता के साथ ही प्रौद्योगिकी और बाज़ार तक पहुँच प्रदान कर हम ज़िला स्तर के उद्यमियों को आगे बढ़ाने और उन्हें अन्य उद्यमियों से अधिक प्रभावी ढंग से प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम बनाने में मदद कर रहे हैं। यह नीति ज़िला-स्तरीय उद्यमों को मज़बूत करने के लिए संरचित वित्तीय और संस्थागत सहायता प्रदान करती है, जिसमें नए...

E-PAPER

Image
E-PAPER

JLF 2026: 'The Kumbh Mela of Literature' or a 'Corporate Spectacle'

Image
 JLF 2026: 'The Kumbh Mela of Literature' or a 'Corporate Spectacle' CHHOTA AKHBAR The JLF witnessed intellectual bankruptcy and a "circus-like" atmosphere. The organizers may be proud of the large turnout, but the truth is that 80 percent of the attendees were there only to create 'Instagram Reels' and take selfies with celebrities. Even during serious discussions between sessions, there was constant noise and laughter from the food stalls in the background. Is this a celebration of literature or the opening of a shopping mall? The Dictatorship of Wealthy and Influential Families in the Name of Literature: The organizers talk about 'inclusivity,' but in reality, the festival has become a clique of wealthy and influential families. Ordinary Hindi or regional language writers are marginalized, while writers who speak English with a 'foreign accent' are given preferential treatment. Velvet sofas for those with the ₹14,000 per day 'Fri...

Railway News: दिल्ली के लिए रेलवे पार्सल बुकिंग पर रोक

Image
Railway News: दिल्ली के लिए रेलवे पार्सल बुकिंग पर रोक छोटा अखबार। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा दिल्ली क्षेत्र के लिए पार्सल बुकिंग पर चार दिनों की अस्थाई रोक लगाई गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर के सीनियर मंडल वाणिज्य प्रबंधक हितेश यादव ने बताया कि रेलवे द्वारा जारी आदेशों के अनुसार 23 से 26 जनवरी तक चार दिन दिल्ली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर दिल्ली के लिए सभी प्रकार के पार्सलों के लेन-देन पर अस्थाई प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि इस अवधि में पार्सल गोदाम और रेलवे पार्सल पैकेजिंग गतिविधियां बंद रहेंगी। इसके अंतर्गत सभी स्टेशनों पर लीज पर दिए गए एसएलआर, एजीसी और वीपीएस के माध्यम से होने वाले अंदर व बाहर के समस्त पार्सल ट्रैफिक पर भी रोक रहेगी। इसके अतिरिक्त यात्री कोचों में यात्रियों को केवल व्यक्तिगत सामान ले जाने की अनुमति होगी। वहीं पंजीकृत समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की बुकिंग संबंधित सभी वाणिज्यिक औपचारिकताओं की पूर्ति के ...