Posts

PM Shri School News: प्रदेश में पीएमश्री स्कूलों में बाल वाटिकाओं प्रवेश शुरू, लॉटरी 21 जुलाई को

Image
  PM Shri School News: प्रदेश में पीएमश्री स्कूलों में बाल वाटिकाओं प्रवेश शुरू, लॉटरी 21 जुलाई को छोटा अखबार। प्रदेश के 227 पीएमश्री विद्यालयों की बाल वाटिकाओं में द्वितीय चरण का प्रवेश 14 जुलाई से शुरू हो गया है। इसके तहत 3 वर्ष से अधिक आयु के बालकों का नामांकन 18 जुलाई तक होगें और 21 जुलाई को लॉटरी निकाली दी जाएगी। वहीं 23 जुलाई से एलकेजी और यूकेजी की कक्षाएं प्रारंभ कर दी जाएंगी। यह जानकारी बोर्ड के निदेशक सीताराम जाट दी है।  श्री जाट ने बमाया कि पूर्व प्राथमिक कक्षाएं सप्ताह में 5 दिन चलेंगी और शनिवार को शिक्षक मूल्यांकन, योजना, सामग्री निर्माण और अभिभावक संपर्क जैसे कार्य करेंगे। कक्षाओं का संचालन प्रतिदिन 4 घंटे होगा। उन्होने बताया कि बाल वाटिकाओं में तीन वर्ष की अवधि के पूर्व प्राथमिक कार्यक्रम में तीन वर्ष या उससे अधिक आयु के बच्चों को ही प्रवेश मिलेगा। प्रत्येक कक्षा में अधिकतम 25 विद्यार्थी होंगे। प्रवेश लॉटरी पद्धति द्वारा किया जायेगा। वहीं आस-पास के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Kota Road Accident: कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आज तड़के हुआ बस हादसा, 4 की मौत कई घायल

Image
Kota Road Accident:  कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आज तड़के हुआ बस हादसा, 4 की मौत कई घायल छोटा अखबार। कोटा जिले के थाना बूढ़ादीत के तहत आज तड़के करीब साढ़े 4 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे हाइवे पर बस हादसा हो गया। इस घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई वहीं आठ लोग घायल होने के समाचार हैं। संचार माध्यमों के अनुसार पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को कोटा एमबीएस अस्पताल पहुंचाया है। अस्पताल में उनका इलाज जारी है। थाना बूढ़ादीत के अनुसार बस इंदौर से करौली जा रही थी और रास्ते में दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार  तीन यात्रियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और एक यात्री ने अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में कई लोगों के घायल होने के समाचार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

NHAI News: प्रदेश में अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भी Action में

Image
NHAI News: प्रदेश में अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भी Action में छोटा अखबार। प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने जयपुर-सीकर राजमार्ग पर टोडी बस स्टैंड के पास सड़क सीमा में बनी करीब 10 दुकानों को ध्वस्त किया है। कार्रवाई का स्थानीय दुकानदारों ने विरोध किया है। विरोध के दौरान एक व्यक्ति में ये लोग अपनी दुकान की छत पर चढ़ गया और अन्दर से दरवाजा बंद कर लिया। वहीं पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर उसे बाहर निकाला।  प्राधिकरण के डिप्टी मैनेजर अमित राय ने बताया कि सभी दुकानें राष्ट्रीय राजमार्ग की अधिकृत सीमा के भीतर अवैध रूप से बनी हुई थीं। इन को हटाने के लिए दो-तीन महीने पहले नोटिस जारी किया था। उन्होंने बताया किकार्यवाही से पहले चार जून को राजस्व विभाग की टीम से इन दुकानों का सीमांकन करवाया था। वहीं सभी दुकानों पर लाल निशान लगाकर साफ चेतावनी दी गई थी कि निर्माण अवैध है और इसे हटाना होगा। श्री राय ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग की जमीन पर अतिक्रमण से यातायात सुरक्षा और सड़क चौड़ीकरण परियोजना में बाधा उत्पन्न होती है। भविष्य में भी ऐसे अतिक्रमणों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। ...

Education News: प्रदेश में शिक्षा पर राजनीति भारी

Image
Education News: प्रदेश में शिक्षा पर राजनीति भारी छोटा अखबार। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की इतिहास की पुस्तक में ‘आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत’ के विषय को लेकर राजनीति विवाद हो गया है। भाजपा का आरोप है कि इस किताब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान की अनदेखी की गई है तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि सरकार बच्चों से सच्चाई और इतिहास छिपाना चाहती है। दूसरी ओर इस सियासी विवाद में बोर्ड के सीनियर असिस्टेंट डायरेक्टर दिनेश कुमार ओझा को हटाकर उन्हे शिक्षा निदेशालय, बीकानेर लगा दिया गया है। मामला राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल द्वारा नए सत्र-2025 के लिए 4.90 लाख किताबें छपवाने का है। ये किताबें 19,700 स्कूलों में वितरित की जानी थीं और ज्यादार किताबें स्कूलों में पहुंचा दी भी गई है। अब किताबों के वितरण पर सरकार ने रोक लगा दि है। सरकार के इस फैंसले को लेकर कांग्रेस ने शिक्षा व्यवस्था में वैचारिक हस्तक्षेप का आरोप लगाया है।शिक्षामंत्री मदन दिलावर का कहना है कि किताब में गांधी-नेहरू परिवार और कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्रियों पर विस्तृत सामग्री छापी है और पिछले 11 वर्षों से देश के प्रधान...

Navy News: 10वीं और 12वीं पास को इंडियन नेवी में नौकरी का अवसर, 18 जुलाई तक करें आवेदन

Image
Navy News: 10वीं और 12वीं पास को इंडियन नेवी में नौकरी का अवसर, 18 जुलाई तक करें आवेदन छोटा अखबार। नौसेना ने ग्रुप 'C' के लिये विभिन्न पदों पर भर्तियों की अधिसूचना जारी की है। कुल 1100 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई 2025 से आरंभ हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 18 जुलाई 2025 तक आधिकारिक पोर्टल joinindiannavy.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएँ और आयु सीमाएँ निर्धारित की गई हैं। अधिक जानकारी के लिये आधिकारिक पोर्टल का अवलोकन करें।

Job News: 10वीं पास युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, आवेदन 11 जुलाई 2025 से

Image
Job News: 10वीं पास युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, आवेदन 11 जुलाई 2025 से  छोटा अखबार। प्रदेश में भजनलाल सरकार 10वीं पास युवाओं को सरकारी नौकरी देने जा रही है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लैब अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक अभ्यर्थी 11 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिसूना के अनुसार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में कुल 54 पदों पर लैब अटेंडेंट की नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें से 6 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं। इसके लिये अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है और देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने का ज्ञान व राजस्थान की संस्कृति की समझ भी होना जरूरी है। वहीं उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए जिसमें 1 जनवरी 2026 को आधार माना जायेगा और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी। आवेदन की अंतिम तिथि 9 अगस्त 2025 है। ज्यादा जानकारी के लिये राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर अवलोकन कर आवेदन करें।

RGHS News :आरजीएचएस योजना खटाई में, निजी अस्पतालों में नहीं होगा 15 जुलाई से कैशलेस इलाज

Image
RGHS News :आरजीएचएस योजना खटाई में, निजी अस्पतालों में नहीं होगा 15 जुलाई से कैशलेस इलाज छोटा अखबार।  प्रदेश में निजी अस्पतालों के संगठनों ने संयुक्त बयान जारी किया है कि वे 15 जुलाई से कैशलेस इलाज नहीं करेगें। इससे सरकार की आरजीएचएस योजना खटाई में पड़ सकती है। संगठनों ने अपने बयानों में कहा है कि अब हम संचालित योजना राजस्थान गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम में कैशलेस इलाज नहीं करेगें, अब केवल पुर्नभरण मॉडल पर ही इलाज करेंगे। अपनी इस मांग को लेकर निजी अस्पताल योजना का 15 जुलाई प्रात: 8 बजे से बहिष्कार करेगें। उन्होने बताया कि लाभार्थियों को उपचार के बाद आवश्यक दस्तावेजों से सीधे सरकार से पुनर्भरण प्राप्त करना होगा।  विभाग योजना की समीक्षा कर रहा है। निजी अस्पतालों की ओर से योजना बंद करने की हमारे पास कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है। बुलाकर बात करेंगे।   गजेन्द्र सिंह खींवसर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री वर्तमान हालातों में ओपीडी सेवाओं और फार्मेसी में विशेष रूप से पुनर्भरण आधारित मॉडल ही एकमात्र स्थायी और पारदर्शी समाधान है। इससे सरकार की गड़बड़ी की सभी शंकाएं समाप्त हो जाएगी। डॉ.वि...