Posts

jaipur News: हेरिटेज निगम आयुक्त ने किया सिविल लाइन जोन के कामकाज का किया औचक निरीक्षण

Image
jaipur News: हेरिटेज निगम आयुक्त ने किया सिविल लाइन जोन के कामकाज का किया औचक निरीक्षण छोटा अखबार। हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बुधवार को सिविल लाइन जोन कार्यालय में हो रहे काम काज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निगम आयुक्त को जोन उपायुक्त सुनील कुमार बैरवा ने जोन कार्यालय में किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया। जोन कार्यालय में हुई समीक्षा  के दौरान निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने एक एक अधिकारी से कार्यों के बारे में बात की और आमजन के कार्यों को तुरंत कर राहत देने के निर्देश दिए। आयुक्त डॉ निधि पटेल ने कहा कि सड़क पर हो रहे ओपन कचरा डिपो को खत्म किए जाएं। इसके लिए वार्डो में कैंपेन किया जाएं और आमजन को कचरा हूपर में ही डालने के लिए प्रेरित किया जाएं। ऑनलाइन सर्विसेज में पेंडेंसी कम करने के निर्देश दिए । ऑनलाइन कम्प्लेन पे त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।  वहीं समीक्षा  के बाद निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने जोन कार्यालय में पौधरोपण भी किया। इसके बाद निगम आयुक्त ने अधिकारियों के साथ क्षेत्र में हो रहे सिविल कार्यों का औचक निरीक्षण भी किया। इस दौरान जोन उपायुक्...

C M NEWS: मुख्यमंत्री गुरु की शरण में

Image
C M NEWS: मुख्यमंत्री गुरु की शरण में  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को मुड़िया पूर्णिमा मेले के अवसर पर डीग जिले के पूंछरी का लौठा स्थित श्रीनाथ जी मंदिर में सपत्नीक दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली व सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने इससे पहले सात कोस गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं से आत्मीयता के साथ मुलाकात की।  इस दौरान श्री शर्मा ने पूंछरी मे प्याऊ पर जल सेवा की और भक्तों को भंडारे की प्रसादी का वितरण किया। उन्होने श्रद्धालुओं के लिए विश्राम स्थली की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, विधायक बहादुर सिंह कोली, डॉ. शैलेश सिंह और नौक्षम चौधरी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण और आमजन उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में गुरु का महत्वपूर्ण स्थान होता है जो अंधकार से उजाले की ओर ले जाता है। उन्होंने कहा कि वे विगत 25 वर्षों से अधिक समय से मुड़िया पूर्णिमा के अवसर पर गिर्र...

Jodhpur Discom: जोधपुर डिस्कॉम ने बिजली चोरों से वसूले 1.51 करोड़ रुपये

Image
Jodhpur Discom: जोधपुर डिस्कॉम ने बिजली चोरों से वसूले 1.51 करोड़ रुपये छोटा अखबार। जोधपुर डिस्कॉम ने अप्रैल 2025 से जून 2025 की अवधि में बिजली चोरी के मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 580 प्रकरणों में ₹1.51 करोड़ से अधिक की वसूली की है। यह जानकारी डिस्कॉम की सतर्कता अधिकारियों की समीक्षा के दौरान प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल ने दी। प्रबंध निदेशक ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे बिजली चोरी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि यह केवल आर्थिक क्षति नहीं, बल्कि ईमानदार उपभोक्ताओं के साथ अन्याय भी है। ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने विशेष रूप से सतर्कता जांच अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक शिकायत की जांच निष्पक्षता से करें। उपभोक्ताओं की बात सुनना, उनका पक्ष समझना और सभी तथ्यों के आधार पर निष्कर्ष निकालना आवश्यक है, ताकि कोई निर्दोष परेशान न हो और दोषी को बख्शा न जाए। समीक्षा में तीन महीनों की रिपोर्ट के अनुसार, जोधपुर ग्रामीण सर्कल में सर्वाधिक 142 प्रकरणों में कार्रवाई कर ₹53.90 लाख की वसूली की गई। इसके बाद बीकानेर ग...

Job News: विद्युत निगम 1947 युवाओं को देगा नौकरी

Image
Job News: विद्युत निगम 1947 युवाओं को देगा नौकरी  छोटा अखबार। प्रदेश में सरकारी सेवाओं में युवाओं को अधिक से अधिक अवसर देने के क्रम में राज्य सरकार ने विद्युत वितरण निगमों में तकनीशियन-तृतीय के 1947 नवीन पदों के सृजन और इन पदों को सीधी भर्ती से भरे जाने के महत्वपूर्ण प्रस्ताव को वित्तीय स्वीकृति दी है।  ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि मुख्यमंत्री के सरकारी सेवाओं में युवाओं को अधिक से अधिक अवसर देने के संकल्प के क्रम में इस निर्णय से वितरण कंपनियों में तकनीकी कार्मिकों की कमी को पूरा किया जा सकेगा। जयपुर डिस्कॉम में 537, अजमेर डिस्कॉम में 498 और जोधपुर डिस्कॉम में 912 तकनीशियन-तृतीय के नवीन पदों के सृजन के ऊर्जा विभाग के प्रस्ताव का उपमुख्यमंत्री (वित्त) ने अनुमोदन किया है। श्री नागर ने बताया कि विगत दिनों में विद्युत आपूर्ति की समीक्षा के लिए जिलों के दौरों में वितरण कंपनियों में तकनीकी कार्मिकों की कमी सामने आई थी। विद्युत वितरण निगम के कार्मिक भी लम्बे समय से नए पद स्वीकृत करने की मांग कर रहे थे। इससे विद्युत आपूर्ति और उपभोक्ता सेवाओं में महत्वपूर्ण सुधार होगा।...

C M NEWS: प्रदेश में खनन की अपार संभावनाएं, संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग करें —मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS: प्रदेश में खनन की अपार संभावनाएं, संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग करें —मुख्यमंत्री  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य में प्रचुर मात्रा में खनिज संसाधन उपलब्ध हैं और खनन की अपार संभावनाएं हैं। इन संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग से न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा बल्कि स्थानीय रोजगार और क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में खनन से राजस्व अर्जन के साथ खनन और पर्यावरण के मध्य संतुलन पर भी विशेष जोर दे रही है। केन्द्र और राज्य सरकार के बेहतरीन सामंजस्य से प्रदेश में खनन के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हो रहा है।  श्री शर्मा व केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर खान विभाग की संयुक्त समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में असीम खनिज संपदा की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए नए खनिज ब्लॉक्स की पहचान की जाए। साथ ही, नीलामी प्रक्रिया में तेजी लायी जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केन्द्र सरकार से समन्वय करते हुए इस क्षेत्र में पर्यावरण क्लीयरेंस में भ...

RUHS NEWS: आरयूएचएस में पोस्टमार्टम सुविधा शुरू, नहीं जाना पड़ेगा एसएमएस

Image
RUHS NEWS: आरयूएचएस में पोस्टमार्टम सुविधा शुरू, नहीं जाना पड़ेगा एसएमएस  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन में आरयूएचएस अस्पताल में लगातार विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं सहित अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है ताकि सवाई मानसिंह अस्पताल पर भार कम हो और आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक और बेहतर विकल्प मिल सके। आरयूएचएस अस्पताल में विभिन्न सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में अब पोस्टमार्टम सेवा भी प्रारंभ कर दी गई है। साथ ही ये सभी रिपोर्ट मेडलिपार पोर्टल पर ऑनलाइन तैयार होकर समय पर पुलिस थाने और न्यायालय में ऑनलाइन ही सबमिट होगी। इससे रिपोर्ट समय पर दाखिल होगी और रिपोर्ट की गोपनीयता भी बनी रहेगी। इसके लिए सभी संबंधित चिकित्सकों व स्टाफ को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।  चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार ने बताया कि आरयूएचएस अस्पताल में पोस्टमार्टम की सुविधा नहीं होने से आरयूएचएस सहित आस—पास के अन्य निजी अस्पतालों से पार्थिव देह को जयपुरिया अस्पताल या एसएमएस अस्पताल ले जाना पड़ता था। ऐसे में मेडिको लीगल केस में पोस...

Loan News: अनुजा निगम के ऋण के लिये 31 अगस्त तक होगें आवेदन

Image
Loan News: अनुजा निगम के ऋण के लिये 31 अगस्त तक होगें आवेदन छोटा अखबार। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड जयपुर द्वारा जारी पत्र के क्रम में राष्ट्रीय वित्त और विकास निगमों के सौजन्य से क्रियान्वित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सफाई कर्मचारी वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग के व्यक्तियों को विभिन्न उद्योग, व्यवसाय व सेवा कार्य में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिये ऋण आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किये जाते है। इच्छुक आवेदक स्थानीय ई-मित्र पर या स्वयं एसएसओ आईडी के माध्यम से अनुजा पोर्टल पर ऋण आवेदन पत्र 31 अगस्त 2025 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये स्थानीय पंचायत समिति और नगरपालिका कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।