jaipur News: हेरिटेज निगम आयुक्त ने किया सिविल लाइन जोन के कामकाज का किया औचक निरीक्षण
jaipur News: हेरिटेज निगम आयुक्त ने किया सिविल लाइन जोन के कामकाज का किया औचक निरीक्षण छोटा अखबार। हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बुधवार को सिविल लाइन जोन कार्यालय में हो रहे काम काज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निगम आयुक्त को जोन उपायुक्त सुनील कुमार बैरवा ने जोन कार्यालय में किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया। जोन कार्यालय में हुई समीक्षा के दौरान निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने एक एक अधिकारी से कार्यों के बारे में बात की और आमजन के कार्यों को तुरंत कर राहत देने के निर्देश दिए। आयुक्त डॉ निधि पटेल ने कहा कि सड़क पर हो रहे ओपन कचरा डिपो को खत्म किए जाएं। इसके लिए वार्डो में कैंपेन किया जाएं और आमजन को कचरा हूपर में ही डालने के लिए प्रेरित किया जाएं। ऑनलाइन सर्विसेज में पेंडेंसी कम करने के निर्देश दिए । ऑनलाइन कम्प्लेन पे त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए । वहीं समीक्षा के बाद निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने जोन कार्यालय में पौधरोपण भी किया। इसके बाद निगम आयुक्त ने अधिकारियों के साथ क्षेत्र में हो रहे सिविल कार्यों का औचक निरीक्षण भी किया। इस दौरान जोन उपायुक्...