राजस्थान में राज्य सभा निर्वाचन के लिये चार नामांकन पत्र दाखिल 

राजस्थान में राज्य सभा निर्वाचन के लिये चार नामांकन पत्र दाखिल 


छोटा अखबार।
राजस्‍थान से राज्‍यसभा की तीन सीटों के लिए होने वाले द्वीवार्षिक निर्वाचन के लिए आज शुक्रवार को इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से के.सी.वेणुगोपाल और नीरज डांगी ने वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से श्री राजेन्‍द्र गहलोत और श्री ओंकार सिंह ने रिटर्निंग आफिसर प्रमिल कुमार माथुर को नामांकन पत्र प्रस्‍तुत किये।



वेणुगोपाल और डांगी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करते समय उनके साथ मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्‍यमंत्री सचिन पायलेट, चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री रघु शर्मा, सरकारी मुख्‍य सचेतक डा.महेश जोशी, उप मुख्‍य सचेतक महेन्‍द्र चौधरी सहित मंत्रीगण व विधायकगण उपस्थित थे। वेणुगोपाल और नीरज डांगी ने चार -चार , राजेन्‍द्र गहलोत ने तीन और ओंकार सिंह ने दो  नामांकन पत्र दाखिल किये। नामांकन पत्र प्रस्‍तुत करने के बाद रिटर्निंग आफिसर प्रमिल कुमार माथुर ने उम्‍मीदवारों को शपथ दिलायी।



माथुर ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा राजस्‍थान विधानसभा भवन के भूतल स्थित कक्ष संख्‍या 751 में 16 मार्च को दोपहर 1.30 बजे की जायेगी । दिनांक 18 मार्च को दोपहर 3.00 बजे तक अभ्‍यर्थिता वापस ली जा सकती है।      


Comments

Popular posts from this blog

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस

फ़ार्मा कंपनियां डॉक्टरों को रिश्वत में लड़कियां उपलब्ध कराती हैं — प्रधानसेवक

ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को मिलेगा रोजगार