10,000 महिलाओं को नि:शुल्क कौशल उन्नयन प्रशिक्षण देगी सरकार
छोटा अखबार।
कौशल संवर्धन और प्रशिक्षण योजना के जरिए राज्य सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने जा रही है। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार नि:शुल्क कौशल उन्नयन प्रशिक्षण देगी। जिसमें कई तरह की ट्रेनिंग महिलाओं को दी जाएगी। जिसके बाद महिलाएं स्वयं का काम कर सकेंगी और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इस योजना के तहत राज्य सरकार ने ऐसी महिलाओं को प्राथमिकता दी है जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है या फिर आजीविका के लिए उन्हें काफी परेशानी होती है। योजना के अंतर्गत विधवा, अनुसूचित जाति, जनजाति,आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग और स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को ट्रेनिंग दी जाएगी। राज्य सरकार इच्छुक महिलाओं और बालिकाओं को लघु – दीर्घ अवधि के आवासीय और गैर आवासीय प्रशिक्षण देगी।
सरकार आरएसएलडीसी एनआईएफटी, एफडीडीआई जैसे प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्थाओं और स्वयं सहायता समूह सदस्य की महिलाओं और शिल्प दक्ष व्यक्तियों के माध्यम से ही प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि उन्हें कंपनियों में रोजगार के अवसर मिल सके और वे महिलाएं खुद आत्मनिर्भर बन सकें। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 10000 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इंदिरा महिला शक्ति योजना के अंतर्गत आने वाली इस योजना से महिलाएं केवल आर्थिक रूप से मजबूत बनेगी बल्कि समाज में उनका सम्मान भी बढ़ सकेगा।
सीएम इंदिरा गांधी प्रियदशर्नी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना में दो कोर्स करवाए जाएंगे पहला तो आरएससीआईटी। जिसमें बेसिक कम्प्युटर कोर्स होगा। जिसके लिए 10 पास होना जरूरी है। दूसरा इसके अलावा 5,000 बेटियों को वित्तीय लेखांकन प्रशिक्षण कोर्स भी सिखाया जाएगा। जिसमें कंप्यूटर संबंधी वित्तीय गणनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। कोर्स को करने के बाद खातों और लेनदेन संबंधी कार्य ऑनलाइन किए जा सकेंगे। इस योजना के अन्तर्गत 12वीं पास होना अनिवार्य होगा। इस कोर्स की अवधि दो महिनें की होगी। आर्थिक तंगी के चलते जो महिलाएं या बेटियां कंप्यूटर नहीं सीख सकतीं, उनके लिए यह कोर्स रोजगारोन्मुखी साबित होगा। विभाग की ओर से कोर्स पूरा होने के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।