Posts

E-PAPER

Image
E-PAPER

Rajasthan News: "किन्नर जिहाद" जैसे विवादित बयानों से सर्व किन्नर समाज ने झाड़ा पल्ला, तनिषा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सरकार से की सख्त कार्रवाई की मांग

Image
Rajasthan News: "किन्नर जिहाद" जैसे विवादित बयानों से सर्व किन्नर समाज ने झाड़ा पल्ला, तनिषा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सरकार से की सख्त कार्रवाई की मांग छोटा अखबार। बुधवार को सर्व किन्नर समाज के प्रतिनिधियों ने एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर हाल के दिनों में मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रहे विवादित बयानों पर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। समाज ने स्पष्ट रूप से कहा कि शिव शंकर सैनी उर्फ़ तनिषा और हिमांगी सखी जैसे व्यक्तियों द्वारा दिए जा रहे भड़काऊ बयानों से सर्व किन्नर समाज का कोई लेना-देना नहीं है। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप— प्रेस वार्ता के दौरान समाज की गुरू मुन्नी बाई ने कहा कि तनिषा और उसके सहयोगियों द्वारा हिंदू-मुस्लिम संप्रदाय को लेकर की जा रही बयानबाजी पूरी तरह से निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि "किन्नर जिहाद" जैसे शब्दों का प्रयोग कर पूरे समाज की छवि को धूमिल किया जा रहा है। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा, "हमारा समाज हमेशा से सभी धर्मों और समुदायों का आशीर्वाद देता आया है। इस तरह की बयानबाजी से समाज में वैमनस्य और अशांति फैलने का खतरा...

Rajasthan News: प्रदेश में तीन माह चलेगा तौलन यंत्रों का सत्यापन और रजिस्ट्रेशन अभियान —उपभोक्ता मामले मंत्री

Image
Rajasthan News: प्रदेश में तीन माह चलेगा तौलन यंत्रों का सत्यापन और रजिस्ट्रेशन अभियान —उपभोक्ता मामले मंत्री छोटा अखबार। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री सुमित गोदारा ने बुधवार को शासन सचिवालय में विधिक मापविज्ञान प्रकोष्ठ, उपभोक्ता मामले विभाग के के साथ समीक्षा की। मंत्री ने उपभोक्ताओं के हितों के लिए विधिक माप विज्ञान अधिकारियों को आगामी तीन माह में मिशन मोड़ पर कार्य करते हुए विधिक माप विज्ञान (डिब्बा बन्द वस्तुऍ) नियम, 2011 के अंतर्गत पैकेज्ड वस्तु बेचने वाले व्यापारियों को पैकर रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए। श्री गोदारा ने उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण के लिए नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने और उचित मूल्य दुकानों पर गेहूं वितरण में उपयोग लिये जाने वाले तौलन यंत्रों का सत्यापन भी आगामी 45 दिन में पूर्ण कर उपभोक्ताओं को पूरा तौल सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही गेहूं खरीद केन्द्रों, ज्वैलर्स और खुदरा व्यापारियों द्वारा उपयोग में लिये जा रहे तौलन यंत्रों का सत्यापन भी अभियान मोड़ में आगामी तीन माह में चलाया जायेगा, जिसमें विधिक म...

Rajasthan News: जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्यवाही -जलदाय मंत्री

Image
Rajasthan News: जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्यवाही -जलदाय मंत्री  छोटा अखबार। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि जल जीवन मिशन में अनियमितता और भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध शत-प्रतिशत कार्यवाही की जाएगी और लम्बित दोषी अधिकारियों को आरोप पत्र जारी किए जाए। आरोप पत्र देरी से जारी करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को सीसीए 16 और 17 में आरोप पत्र जारी किए है उनमें भी आवश्यक कार्रवाई करते हुए शीघ्र कार्यवाही करने की  जाए। जलदाय मंत्री बुधवार को जलदाय विभाग के सभागार में विभागीय समीक्षा के दौरान अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विभागीय बजट घोषणा 2024-25 व 2025-26 की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन घोषणाओं की निविदाएं अभी तक प्रक्रियाधीन है उन्हें 15 फरवरी तक कार्य आदेश देने की कार्रवाई की जाए। वरना इस कार्य में विलंब करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी। श्री चौधरी ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही जल आपूर्ति की समीक्षा करते...

C M NEWS: मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया इंडिया स्टोनमार्ट मोबाइल ऐप

Image
C M NEWS: मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया इंडिया स्टोनमार्ट मोबाइल ऐप छोटा अखबार। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जयपुर में इंडिया स्टोनमार्ट मोबाइल ऐप का औपचारिक शुभारंभ किया। स्टोन उद्योग के लिए यह अपनी तरह की पहली व्यापक डिजिटल पहल मानी जा रही है। जिसके माध्यम से उद्योग को एक समर्पित डिजिटल इकोसिस्टम उपलब्ध कराया गया है। इंडिया स्टोनमार्ट ऐप के जरिए पहली बार स्टोन उद्योग को ई-स्टॉल, डिजिटल मार्केटप्लेस, नेटवर्किंग, इवेंट अपडेट्स और AI-सक्षम सर्च जैसी उन्नत सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी। यह ऐप प्रदर्शकों, खरीदारों और उद्योग से जुड़े सभी हितधारकों के लिए व्यापार, संवाद और सहयोग को सरल और प्रभावी बनाएगा। लॉन्च कार्यक्रम में स्टोनमार्ट के संयोजक नटवर अजमेरा, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सह महामंत्री नरेश पारीक, राष्ट्रीय सचिव अंजू सिंह और पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष योगेश गौतम सहित स्टोन उद्योग के प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने इस डिजिटल पहल को स्टोन उद्योग के भविष्य के लिए एक निर्णायक कदम बताया। इंडिया स्टोनमार्ट ऐप के माध्यम से डिजिटल ई-स्टॉल और AI-आधारित सर्च तकनीक स्...

E-PAPER

Image
E-PAPER

Rajasthan News: जालोर में भादरुणा को पंचायत समिति बनाने की घोषणा का किया विरोध

Image
 Rajasthan News: जालोर में भादरुणा को पंचायत समिति बनाने की घोषणा का किया विरोध छोटा अखबार। मंगलवार को जालोर में भादरुणा को पंचायत समिति बनाने की घोषणा को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रर्दशन किया। ग्रामीण बागोड़ा रोड होकर जिला मुख्यालय पहुंचे। वहीं पंचायत समिति से रेलवे स्टेशन, आहोर चौराहे तक पहुंचने पर तैनात जाब्ते ने वाहनों को रुकवा दिया। ऐसे में ग्रामीणों ने पैदल ही कलक्ट्रेट की ओर कूच किया। 15 मिनट तक चली मशक्कत में लोगों ने पुलिस के सुरक्षा घेरे को तोड़ने का प्रयास किया और भीड़ ने पहले ही प्रयास में एक छोर पर लोहे के बेरिकेट्स को गिरा दिया। वहीं भीड़ को रोकने के लिये पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सुरक्षा घेरे को बहाल किया। इस दौरान धरने पर पहुंचे लोग कलक्टर को बाहर बुलाने की मांग करने लगे। धरने पर पहुंचे लोग कलक्टर को बाहर बुलाने की मांग करने लगे।  विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों का विरोध किया और 'पुन: झाब को पंचायत समिति घोषित करने की मोग की। भाजपा के युवा मोर्चा मंडल के डूंगर सिंह ने कहा कि 'पुन: झाब को पंचायत समिति घोषित करें और जनमानस के ह...