Posts

E-PAPER

Image
E-PAPER

Rajasthan News: राजीविका ने महिलाओं को दी ऑर्गैनिक वर्मी–कम्पोस्ट मशीन की सौगात

Image
Rajasthan News: राजीविका ने महिलाओं को दी ऑर्गैनिक वर्मी–कम्पोस्ट मशीन की सौगात छोटा अखबार। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) द्वारा शु​क्रवार को स्थित मोती डूंगरी मंदिर परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजीविका द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नगर निगम जयपुर और राजीविका के संयुक्त प्रयास से स्वयं सहायता समूह (SHG) महिलाओं को ऑर्गैनिक वर्मी–कम्पोस्ट मशीन प्रदान की गई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती श्रेया गुहा और स्टेट मिशन डायरेक्टर श्रीमती नेहा गिरि ने मशीन का शुभारंभ किया और पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का मंगल आरंभ हुआ।  मशीन के माध्यम से मंदिरों, सामुदायिक स्थलों और बाजार क्षेत्रों से एकत्रित पुष्प सामग्री का पुनः उपयोग करते हुए उच्च गुणवत्ता वाला जैविक वर्मी–कम्पोस्ट तैयार किया जाएगा, जिससे स्थानीय किसानों और बागवानी समूहों को पर्यावरण-अनुकूल व रसायनमुक्त खाद प्राप्त होगी। वहीं महिलाओं की आजीविका, उद्यमशीलता, कौशल-विकास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक पहचान को नई शक्ति मिलेगी और गांव स्तर पर रोजगार सृजन और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ाव...

Rajasthan News: प्रदेश में 11 अधिनियमों से हटाए गए कारावास के प्रावधान

Image
Rajasthan News: प्रदेश में 11 अधिनियमों से हटाए गए कारावास के प्रावधान छोटा अखबार। राज्य सरकार ने शुक्रवार को राजस्थान जन विश्वास (उपबंधों का संशोधन) अध्यादेश-2025 के संबंध में गजट नोटिफिकेशन जारी किया। इस अध्यादेश के माध्यम से 11 विभिन्न अधिनियमों में मामूली उल्लंघन या तकनीकी गलती के लिए कारावास जैसे आपराधिक दण्ड हटा कर उनके स्थान पर पेनल्टी का प्रावधान किया गया है। उल्लेखनीय है कि गत 3 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमण्डल की सभा में इन अध्यादेश का अनुमोदन किया गया था। भारत सरकार के जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) अधिनियम-2023 की तर्ज पर राज्य में भी राजस्थान जन विश्वास (उपबंधों का संशोधन) अध्यादेश- 2025 का प्रारूप तैयार किया गया है। इससे ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा मिलने के साथ ही मुकदमेबाजी में भी कमी आएगी।  इन 11 अधिनियमों से हटाये आपराधिक प्रावधान:— राजस्थान वन अधिनियम-1953, राजस्थान अभिधृति अधिनियम-1955, राजस्थान नौचालन विनियमन अधिनियम-1956, राजस्थान भाण्डागार अधिनियम-1958, राजस्थान राज्य सहायता (उद्योग) अधिनियम-1961, राजस्थान...

E-PAPER

Image
  E-PAPER

Rajasthan News: फलोदी में बौखलाई शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक को मारा थप्पड़

Image
Rajasthan News: फलोदी में बौखलाई शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक को मारा थप्पड़ छोटा अखबार। फलोदी जिले के पलीना गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में कार्यरत एक शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ मारने कारण प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षिका को रिलीव नहीं करना बताया जा रहा है। इस घटना से शिक्षा मन्दिर की गरिमा तार—तार हो गई। वहीं शिक्षिका की इस हरकत को देखते हुए ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला जड़ दिया और ग्रामीण शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और आऊ के सीबीईओ सुनील कुमार चौधरी ने ग्रामीणों को समझाया और कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। मामले में ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षिका फलोदी में प्रतिनियुक्ति पर जाना चाहती थी। उसने जिला शिक्षा अधिकारी से 5 दिसंबर 2025 को आदेश भी निकलवाया था। लेकिन प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका को रिलीव नहीं करने की बात कही, तो उन्होंने विरोध किया और उच्चस्तर पर 9 दिसंबर को आदेश निरस्त कर दिया गया। फिर दो बाद शिक्षिका स्कूल आई और गुस्से में प्रधानाध्यापक को थप्पड़ मार दिए। थप्पड़ की घटना से प्रधानाध्यापक पुरखाराम जाट आहत है।

Rajasthan News: प्रदेश में डीबीटी वाउचर योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर तक

Image
Rajasthan News: प्रदेश में डीबीटी वाउचर योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर तक   छोटा अखबार। राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के वर्ष 2025-26 हेतु आवेदन प्रक्रिया जारी है। विभाग के उपनिदेशक जितेंद्र सेठी ने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि यह योजना सरकारी शैक्षणिक संस्थानों एवं कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में नियमित रूप से अध्ययनरत विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। इच्छुक विद्यार्थी अपनी SSO ID के माध्यम से sso.rajasthan.gov.in और sjms.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है, जिससे विद्यार्थी सरलता से निर्धारित अवधि में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे विभाग ने पात्र विद्यार्थियों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर योजना का लाभ अवश्य उठाएं।

E-PAPER

Image
E-PAPER