Posts

E-PAPER

Image
  E-PAPER

Accident News: सीकर जिले में खाटूश्यामजी के भक्तों का हुआ सड़क हादसा

Image
Accident News: सीकर जिले में खाटूश्यामजी के भक्तों का हुआ सड़क हादसा  छोटा अखबार। सीकर में देर रात स्लीपर बस और ट्रक में भीषण भिड़ंत हो गई। जिसमें 18 लोग गंभीर घायल हो गए और तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बीकानेर हाईवे पर हुए हादसे में सवार यात्री वैष्णो देवी के दर्शन कर खाटूश्यामजी जा रहे थे। सभी यात्री गुजरात के बताये गये है। पुलिस के अनुसार यात्रियों से भरी स्लीपर बस जयपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान झुंझुनूं की ओर आ रहा ट्रक से जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर मंगलवार देर रात लगभग 10.40 बजे फतेहपुर के पास के दोनों वाहन आमने-सामने से भिड़ गए। हादसे में दोनो वाहनों के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। इस घटना में कई यात्री सीटों में ही फंस गए। हादसे से मची चीख-पुकार को देख हाईवे से गुजर रहे वाहन रुक गए और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एबुलेंस को सूचना देकर बुला लिया वहीं पुलिस भी कुछ देर में मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू कर बस में फंसे यात्रियों को निकाला। 

C M NEWS: अवैध खनन में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा -मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS: अवैध खनन में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा -मुख्यमंत्री छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में प्रचुर मात्रा में खनिज संसाधन उपलब्ध होने से यह क्षेत्र राज्य के विकास में महती भूमिका निभाता है। वहीं यह क्षेत्र स्थानीय रोजगार और क्षेत्रीय विकास की भी अहम कड़ी है। हमारी सरकार प्रदेश को खनन क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खनिज संसाधनों का समुचित दोहन करते हुए समयबद्ध राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति की जाए। साथ ही, प्रदेश में हो रहे अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाए। श्री शर्मा मंगलवार को खान एवं पेट्रोलियम विभाग की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में असीम खनिज संपदा की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए नए खनिज ब्लॉक्स की पहचान की जाए और अत्याधुनिक नवाचार व एआई का उपयोग करते हुए नए खनिज ब्लॉक्स की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि खनिज संपन्न राज्यों में खान क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों और राजस्व वृद्धि के लिए किए...

E-PAPER

Image
  E-PAPER  Chhota Akhbar

C M NEWS: मुख्यमंत्री ने हैल्पलाइन 181 का किया औचक निरीक्षण, कहा मिल रही समस्याओं की बढ़ाई जाए मॉनिटरिंग

Image
C M NEWS: मुख्यमंत्री ने हैल्पलाइन 181 का किया औचक निरीक्षण, कहा मिल रही समस्याओं की बढ़ाई जाए मॉनिटरिंग  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए कितने संवेदनशील हैं, इसकी एक बानगी सोमवार को देखने को मिली। सचिवालय का दौरा कर रहे मुख्यमंत्री जब पुस्तकालय भवन में राजस्थान संपर्क हैल्पलाइन 181 पहुंचे तब दो कॉलर्स नवलगढ़ (झुन्झुनू) के सुधीर और कोटपूतली-बहरोड़ के नेमीचंद से बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने स्वयं दोनों फरियादियों से बात की और थोड़ी ही देर में उनकी समस्याओं का समाधान कर दिया गया। समस्याओं के तत्काल समाधान के बाद फरियादियों के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी।   श्री शर्मा जब राजस्थान संपर्क 181 पर समस्याएं सुन रहे थे तो एक कॉल पर नवलगढ़ (झुन्झुनू) के सुधीर ने बताया कि उनके घर के पास साव की ढाणी पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है। सड़क निर्माण में एक पोल बीच में आ रहा है जिससे आवाजाही में लोगों को समस्या हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से उस पोल को हटाने के लिए निवेदन किया। मुख्यमंत्री ने उनकी समस्या के...

C M NEWS: नई श्रम संहिता में मजदूर और नियोक्ता दोनों के हित होंगे सुरक्षित —मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS: नई श्रम संहिता में मजदूर और नियोक्ता दोनों के हित होंगे सुरक्षित —मुख्यमंत्री  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि नई श्रम संहिताएं श्रमिक कल्याण के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव हैं। इनके माध्यम से मजदूर और कारोबार के हितों की सुरक्षा होगी और देश-प्रदेश के अनुकूल औद्योगिक वातावरण में वृद्धि होगी। उन्होंने केन्द्र सरकार की मंशानुसार नई श्रम संहिताओं के प्रदेश में समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देशित किया। श्री शर्मा सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में नवीन श्रम संहिताओं के क्रियान्वयन के संबंध में आयोजित समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नई श्रम संहिताओं के अनुसार सभी श्रमिकों को नियुक्ति पत्र जारी करने की अनिवार्यता की गई है। जिससे श्रमिकों को औपचारिक रोजगार सुनिश्चित होगा। वहीं उनकी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के संबंध में भी विशेष प्रावधान किए गए हैं। श्री शर्मा ने कहा कि इनमें वेतन समानीकरण और समयबद्ध वेतन भुगतान के प्रावधानों से श्रमिकों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन संहिताओं से नियोक्ताओं और श्रमिकों दोनों के हित...

Jaipur News: सांगानेर में जयपुर जिले का पहला राजकीय विधि महाविद्यालय शुरू

Image
Jaipur News: सांगानेर में जयपुर जिले का पहला राजकीय विधि महाविद्यालय शुरू  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार आपणो अग्रणी राजस्थान के संकल्प की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। प्रदेश के युवाओं के सपनों को साकार करने और उन्हें आगे बढ़ने के बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इसी क्रम में, विधि के क्षेत्र में भविष्य बनाने की चाहत रखने वाले युवाओं को राज्य सरकार ने एक नवीन सौगात दी है। सांगानेर क्षेत्र में जयपुर जिले का प्रथम राजकीय विधि महाविद्यालय प्रारंभ किया गया है। इस महाविद्यालय में तीन वर्षीय एल.एल.बी. पाठ्यक्रम का संचालन किया जाएगा जिसकी 120 सीटों पर प्रवेश के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया से अनुमति प्राप्त हो चुकी है और प्रवेश प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में उच्च शिक्षा के विस्तार और युवाओं को प्रतिस्पर्धी युग के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्थापित नवीन विधि महाविद्यालय युवाओं के लिए एक सशक्त मंच साबित होगा। इससे युवा कानूनी शिक्षा ग्रहण कर न्याय और समाज सेवा के क्षेत्र...