Rajasthan News: कोलायत में अवैध खनन गतिविधियों की निगरानी के लिये शुरू हुआ ड्रोन सर्वे
Rajasthan News: कोलायत में अवैध खनन गतिविधियों की निगरानी के लिये शुरू हुआ ड्रोन सर्वे छोटा अखबार। प्रमुख सचिव खान एवं भूविज्ञान टी. रविकान्त ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंशानुसार अवैध खनन गतिविधियों में ड्रोन सर्वे का कार्य शुरू कर दिया है और अवैध खनन गतिविधियों के अधीक्षण अभियंताओं सहित फील्ड अधिकारियोें को सख्ती से कार्रवाई के साथ ही ड्रोन से सर्वें कराते हुए निगरानी रखने के निर्देश दिये है। इसकी शुरूआत कोलायत के गंगासरोवर कैचमेंट एरिया से की है। वहीं गंगासरोवर में अवैध खनन की जानकारी संज्ञान में आते ही ड्रोन सर्वें कराकर आकलन के निर्देश दिए हैं। श्री रविकान्त ने बताया कि अभियंताओं ने मंगलवार से ड्रोन सर्वे शुरू कर दिया है। एक मोटे अनुमान के अनुसार 70-75 हैक्टेयर क्षेत्र में ड्रोन सर्वे के माध्यम से अवैध खनन का आकलन किया जाएगा। इसमें तीन से चार दिन का समय लगने की संभावना है। गौरतलब है कि पिछले दिनों कोलायत के गंगा सरोवर कैचमेंट एरिया में खनिज क्ले आदि के अवैध खनन गतिविधियों की जानकारी प्राप्त हुई है। राज्य सरकार द्वारा प्रकरण संज्ञान में आते ही सख्त कदम उठाते हुए तत्काल प्रभ...