Posts

SMS Hospital Fire: एसएमएस अस्पताल में लगी आग से 8 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

Image
SMS Hospital Fire: एसएमएस अस्पताल में लगी आग से 8 लोगों की हुई दर्दनाक मौत  छोटा अखबार। राजस्थान सबसे बड़े सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में रविवार देर रात आग लगने से पूरा प्रदेश दहल गया। घटना रात करीब 11:20 बजे की बताई जा रही है।एसएमएस की दूसरी मंजिल पर आईसीयू वार्ड में अचानक आग भड़क गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में छह मरीजों की दर्दनाक मौत होना बताया गश है। वहीं पांच मरीजों की हालत गंभीर बताई गई है। मृतकों में चार पुरुष और दो महिलाएं सूचना हैं। अस्पताल प्रशासन ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। घटना के समय आईसीयू और सेमी-आईसीयू में 18 मरीज भर्ती होना बताया है। इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी। प्रथम पड़ताल में सामने आया कि अस्पताल का फायर अलार्म सिस्टम ने ठीक से काम नहीं किया और समय पर ऑक्सीजन लाइन भी बंद नहीं हो पाई। वहीं कर्मचारियों के पास पर्याप्त फायर सेफ्टी उपकरण भी नहीं थे। इन सब कारणों के चलते आग तेजी से फैल गई और 8 लोगों की मौत हो गई। गम्भीर हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देर रात अस्पताल पहुंचे औ...

C M NEWS: प्रदेश की एसी बसों में यात्रियों को सीट पर उपलब्ध होगा खाना

Image
C M NEWS: प्रदेश की एसी बसों में यात्रियों को सीट पर उपलब्ध होगा खाना छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को अमर जवान ज्योति पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की आधुनिक और सुविधायुक्त 128 ब्लू लाइन बसों का शुभारम्भ करते हुए उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही, उन्होंने ‘आपणी बस-राजस्थान रोडवेज’ ग्रामीण परिवहन सेवा का शुभारम्भ और वोल्वो, स्केनिया और एसी बसों में केटरिंग सुविधा की भी शुरूआत की।   राज्य सरकार ने नवाचार करते हुए रेल और हवाई यात्रा की तरह निगम की वोल्वो, स्केनिया तथा एसी बसों में केटरिंग सुविधा भी शुरू की है। इससे इन बसों में यात्रियों को यात्रा के दौरान उनकी सीट पर ही खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध हो सकेगी। यात्रियों को सुबह, दोपहर और शाम के मेनू के अनुसार खान-पान मिल सकेगा।  

C M NEWS: महाराजा अजमीढ़ चंद्रवंशी उच्च कोटि के कलाकार थे -मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS: महाराजा अजमीढ़ चंद्रवंशी उच्च कोटि के कलाकार थे -मुख्यमंत्री छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि महाराजा अजमीढ़ चंद्रवंशी परंपरा के महान शासक होने के साथ ही उच्च कोटि के कलाकार भी थे। उन्होंने आभूषण और कलाकृतियां बनाने की कला को अपनी प्रजा और वंशजों के लिए एक गौरवशाली व्यवसाय में बदलने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि स्वर्णकार समाज महाराजा अजमीढ़ की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए देश की कला, संस्कृति और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अहम योगदान दे रहा है।  श्री शर्मा रविवार को जयपुर के अग्रवाल कॉलेज में श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा द्वारा आयोजित महाराजा अजमीढ़ जयंती महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सोने को तराशकर उसमें प्राण फूंकने की जो कला स्वर्णकार समाज के पास है, वह दुनिया के अन्‍य किसी समाज में देखने को नहीं मिलती। उनके द्वारा बनाए जाने वाले आभूषण भारतीय संस्कृति की पहचान हैं। श्री शर्मा ने कहा कि जयपुर विशेष रूप से रत्न एवं आभूषणों के एक वैश्विक केंद्र के रूप में विख्यात है। यहां के कारीगरों द्वारा तैयार किए गए रत्‍न और सुंदर आभूषण अंतरराष्‍ट्रीय बाजा...

C M NEWS: शिक्षक ज्ञान के वाहक हैं -मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS: शिक्षक ज्ञान के वाहक हैं -मुख्यमंत्री  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि शिक्षक ज्ञान के वाहक हैं, जो राष्ट्र के भविष्य का निर्माण करते हैं। उनकी शिक्षा ही समाज को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाती है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के शिक्षक भारत को ज्ञान में विश्वगुरु, संस्कृति में समृद्ध, मूल्यों में अग्रणी और चरित्र में श्रेष्ठ बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। श्री शर्मा रविवार को जयपुर के जामडोली स्थित केशव विद्यापीठ में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के 9वें अधिवेशन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 1988 में स्थापित हुआ अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ऐसा मंच है जहां ‘राष्ट्र के हित में शिक्षा, शिक्षा के हित में शिक्षक, शिक्षक के हित में समाज‘ का त्रिसूत्रीय वाक्य साकार होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महासंघ ने समाज में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की अलख जगाने का काम किया है। राष्ट्रीयता और भारतीय दर्शन की भावना से ओतप्रोत होकर इस संगठन से जुड़े शिक्षक प्री-प्राइमरी से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक कार्य ...

4 अक्टूबर छोटा अखबार।

Image
                                    4 अक्टूबर छोटा अखबार।

Seasonal Diseases News: मौसमी बीमारियों से बचाव और रोकथाम के लिए विभाग प्रदेश में करेगा घर-घर सर्वे

Image
Seasonal Diseases News: मौसमी बीमारियों से बचाव और रोकथाम के लिए विभाग प्रदेश में करेगा घर-घर सर्वे छोटा अखबार। मौसमी बीमारियों से बचाव और रोकथाम के लिए प्रदेशभर में आशा, एएनएम व सीएचओ द्वारा शनिवार से घर-घर सर्वे किया जाएगा। सर्वे के दौरान आमजन को बीमार होने पर तत्काल चिकित्सा संस्थान पहुंचकर परामर्श लेने, चिकित्सकीय सलाह से ही दवा का सेवन करने, बच्चों की पहुंच से दवा को दूर रखने व दवा के दुष्प्रभाव सामने आने पर आवश्यक उपाय बरतने के संबंध में जागरूक किया जाएगा।  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा कर रही थी। श्रीमती राठौड़ ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का प्रभावी तरीके से संचालन किया जा रहा है। लेकिन यह सुनिश्चित किया जाए कि योजना में उपलब्ध करवाई जाने वाली दवाएं रोगियों को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार लिखी जाएं और आमजन दवाओं का उपयोग चिकित्सक के परामर्श के अनुसार ही करें। विगत दिनों कुछ स्थानों पर बिना परामर्श खांसी की दवा के से...

C M NEWS: प्रवासी राजस्थानी मीट से सांस्कृतिक व सामाजिक जुड़ाव को मिलेगा बढ़ावा —मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS: प्रवासी राजस्थानी मीट से सांस्कृतिक व सामाजिक जुड़ाव को मिलेगा बढ़ावा —मुख्यमंत्री छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के औद्योगिक विकास को मजबूत बनाने और गति प्रदान करने के लिए प्रवासी राजस्थानी दिवस का आयोजन करने जा रही है। आयोजित होने वाली प्रवासी राजस्थानी मीट से देश और विदेश में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों का प्रदेश के विकास में योगदान और सांस्कृतिक व सामाजिक जुड़ाव को बढ़ावा मिलेगा। श्री शर्मा गुजरात के सूरत में आगामी 8 अक्टूबर को प्रस्तावित ‘प्रवासी राजस्थानी मीट’ के आयोजन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को प्रवासी राजस्थानी मीट के आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रवासी राजस्थानी उद्यमियों और निवेशकों के साथ सेक्टर मीटिंग के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रवासी राजस्थानी मीट से प्रदेश में होटल, खनन, फार्मा जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए आयोजित होने वाली महत्...