SMS Hospital Fire: एसएमएस अस्पताल में लगी आग से 8 लोगों की हुई दर्दनाक मौत
SMS Hospital Fire: एसएमएस अस्पताल में लगी आग से 8 लोगों की हुई दर्दनाक मौत छोटा अखबार। राजस्थान सबसे बड़े सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में रविवार देर रात आग लगने से पूरा प्रदेश दहल गया। घटना रात करीब 11:20 बजे की बताई जा रही है।एसएमएस की दूसरी मंजिल पर आईसीयू वार्ड में अचानक आग भड़क गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में छह मरीजों की दर्दनाक मौत होना बताया गश है। वहीं पांच मरीजों की हालत गंभीर बताई गई है। मृतकों में चार पुरुष और दो महिलाएं सूचना हैं। अस्पताल प्रशासन ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। घटना के समय आईसीयू और सेमी-आईसीयू में 18 मरीज भर्ती होना बताया है। इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी। प्रथम पड़ताल में सामने आया कि अस्पताल का फायर अलार्म सिस्टम ने ठीक से काम नहीं किया और समय पर ऑक्सीजन लाइन भी बंद नहीं हो पाई। वहीं कर्मचारियों के पास पर्याप्त फायर सेफ्टी उपकरण भी नहीं थे। इन सब कारणों के चलते आग तेजी से फैल गई और 8 लोगों की मौत हो गई। गम्भीर हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देर रात अस्पताल पहुंचे औ...